'रमजान' में प्रेग्नेंट Gauahar Khan को पति संग रोमांटिक डांस करता देख भड़के लोग, बोले- 'इतनी बेशर्मी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘रमजान’ में प्रेग्नेंट Gauahar Khan को पति संग रोमांटिक डांस करता देख भड़के लोग, बोले- ‘इतनी बेशर्मी’

मां बनने वाली हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव ये हसीना समय-समय पर कुछ नया पोस्ट करती रहती

टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस गौहर खान  जल्द ही मां बनने वाली हैं। गौहर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली हैं। जब से उन्होंने अपने पति जैद दरबार के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है, तब से फैंस उनके लिए काफी खुश हैं। मगर एक्ट्रेस के हालिया वीडियो ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है।
1679828341 335782025 789213852918640 8249879001784661522 n
दरअसल, हाल ही में गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पति जैद दरबार के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में गौहर का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और वो काफी खुश नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक हार्ट इमोजी के साथ ‘माशा अल्लाह’ लिखा है। 

सामने आए वीडियो में ब्लैक कलर के ट्राउजर और मल्टी कलर के शिमरी ओवरसाइज्ड टॉप में गौहर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, व्हाइट टी-शर्ट के साथ लूज पैंट पहने हुए आंखों पर पतला सा चश्मा लगाए जैद काफी कूल दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स अपने तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
1679828268 1
1679828259 2
जहां फैंस को कपल का उनका रोमांटिक वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। वहीं, कुछ लोगों को कपल का रमजान के पाक महीने में इस तरह का डांस करना बिल्कुल रास नहीं आया है और उन्होंने कपल को लताड़ना शुरु कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘बेशरम, रमजान का भी लिहाज नहीं है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये रमजान है और तुम लोग डांस कर रहे हो, सीरियसली।’ एक अन्य यूजर ऐतराज जताते हुए लिखा, ‘रमजान में इतनी बेशर्मी।’
1679828355 331511722 917114389713836 3157412645547208969 n
गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही थीं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि प्रेग्नेंट महिलाओं को अक्सर उनके वजन बढ़ने, क्रेविंग्स और वॉकिंग स्टाइल को लेकर जज किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।