Gashmeer Mahajani के पिता Ravindra Mahajani की फ्लैट से मिली लाश, 3 दिन पहली हो चुकी थी मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gashmeer Mahajani के पिता Ravindra Mahajani की फ्लैट से मिली लाश, 3 दिन पहली हो चुकी थी मौत

टीवी के जाने-माने एक्टर गश्मीर महाजनी के पिता का निधन हो गया है। आपको बता दें, गश्मीर महाजनी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इस वक़्त एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। हाल ही में पता चला है कि टीवी के जाने-माने एक्टर गश्मीर महाजनी के पिता का निधन हो गया है। आपको बता दें, गश्मीर महाजनी के पिता रविंद्र महाजनी एक मशहूर मराठी एक्टर थे। मगर अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 77 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। इतना ही नहीं ये पूरी घटना इसलिए भी चर्चों में बनी हुई है क्योंकि जिस तरह से उनका शव बरामद हुआ है हर कोई सन्न रह गया है। 
1689406339 301419188 645725703328546 448655324871839868 n
खबरों के मुताबिक, गश्मीर महाजनी के पिता रविंद्र महाजनी पुणे में करीब आठ महीने से एक किराए के फ्लैट में अकेले रह रहे थे और वहीं उनकी मौत हुई है। आपको बता दें, पड़ोसियों ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे अपार्टमेंट से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इस दुर्घटना का पता चला। वहीं, रविंद्र महाजनी की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मगर इस केस को सोल्वे करने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
1689406351 614755 famous marathi actor ravindra mahajani passed away gashmeer mahajani father mumbaicha fauzdar
एक खबर के मुताबिक, एक्टर के पिता पुणे के अंबी गांव में एक किराए के फ्लैट में रहते थे। लेकिन बीती शाम जब उनके फ्लैट से काफी बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जब उनका दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड दिया। जिसके बाद फ्लैट में रविंद्र महाजनी का शव मिला। अब ऐसा कहा जा रहा है कि रविंद्र की मौत 2-3 दिन पहले हो चुकी थी। हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई इसकी जांच अभी भी जारी है। 
1689406369 img 20230715 wa0000
वहीं, पुलिस ने दिवंगत एक्टर के परिवार को इस बारे में इंफॉर्म कर दिया है। साथ ही पुलिस ने एक्टर की मौत कि वजह का पता लगाने के लिए उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, बात अगर रविंद्र महाजनी के करियर की करें तो उन्होंने अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा किया था। हिंदी के अलावा वो मराठी फिल्मों में भी एक्टिव थे। उन्होंने कई बड़ी मराठी फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल भी जीता। 
1689406388 55654642
वहीं, रवींद्र महाजनी के बेटे गशमीर भी मराठी और हिंदी टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। हाल ही में गशमीर को डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में देखा गया था जहा अपने बेहतरीन डांस से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा गशमीर मशहूर टीवी शो ‘इमली’ में भी दिखाई दिए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।