गैंगस्टर Goldy Brar ने एक बार फिर Salman Khan को दी जान से मारने की धमकी, कहा- 'सलमान हमारी गैंग के टारगेट पर हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गैंगस्टर Goldy Brar ने एक बार फिर Salman Khan को दी जान से मारने की धमकी, कहा- ‘सलमान हमारी गैंग के टारगेट पर हैं’

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर चर्चा में

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के साथ-साथ छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में भी बिजी दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच सलमान को लगातार जान से मारने की भी धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में अब एक बार फिर सलमान खान की जान पर आ बनी हैं। 
1687848911 2550136761
सलमान खान को एक बार फिर से कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है। पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। बता दे की एक मीडिया ग्रुप की दिए इंटरव्यू में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ने कहा कि उसकी गैंग सलमान खान को जरूर मारेगी। इतना ही नहीं वॉन्टेड गैंग्स्टर ने कहा, ‘जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उसे मार देंगे।’
1687848933 2023 4$largeimg 591780527
बरार ने कहा कि उसे भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने बताया था कि उन्होंने माफी नहीं मांगी है। बाबा दया सिर्फ तब दिखाते हैं, जब कोई उस माफी के काबिल होता है। इससे पहले लॉरेस बिश्नोई भी एक इंटरव्यू में यह कह चुका ये बात कही थी कि सलमान खान को मारना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गोल है। इसी के साथ बरार यह भी कहते दिखे है की वो जब तक ज़िंदा है वो अपने सारे दुश्मनों का खात्मा करना चाहते हैं। 
1687848955 2022 6$largeimg 330886464
वही उनके दुश्मनों की हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल हैं। बता दे की यह पहली बार नहीं है जब सलमान को जान से मारने की धमकी मिली हैं। बल्कि इस साल के शुरुआत से ही सलमान को लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं। 
1687848977 339686578 959870272043462 3897936055462842415 n
जिसकी वजह से सलमान खान के सिक्योरिटी भी दोगुनी कर दी गयी हैं। बता दे की फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई पुलिस हिरासत में है। बरार पर कनाडा पुलिस ने इनाम रखा है और उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।