बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के साथ-साथ छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में भी बिजी दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच सलमान को लगातार जान से मारने की भी धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में अब एक बार फिर सलमान खान की जान पर आ बनी हैं।
सलमान खान को एक बार फिर से कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है। पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। बता दे की एक मीडिया ग्रुप की दिए इंटरव्यू में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ने कहा कि उसकी गैंग सलमान खान को जरूर मारेगी। इतना ही नहीं वॉन्टेड गैंग्स्टर ने कहा, ‘जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उसे मार देंगे।’
बरार ने कहा कि उसे भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने बताया था कि उन्होंने माफी नहीं मांगी है। बाबा दया सिर्फ तब दिखाते हैं, जब कोई उस माफी के काबिल होता है। इससे पहले लॉरेस बिश्नोई भी एक इंटरव्यू में यह कह चुका ये बात कही थी कि सलमान खान को मारना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गोल है। इसी के साथ बरार यह भी कहते दिखे है की वो जब तक ज़िंदा है वो अपने सारे दुश्मनों का खात्मा करना चाहते हैं।
वही उनके दुश्मनों की हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल हैं। बता दे की यह पहली बार नहीं है जब सलमान को जान से मारने की धमकी मिली हैं। बल्कि इस साल के शुरुआत से ही सलमान को लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं।
जिसकी वजह से सलमान खान के सिक्योरिटी भी दोगुनी कर दी गयी हैं। बता दे की फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई पुलिस हिरासत में है। बरार पर कनाडा पुलिस ने इनाम रखा है और उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हैं।