बिग बॉस का शो इन दिनों लगातार लोगों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है इस शो में लोग यूट्यूबर्स और बॉलिवुड स्टार्स की पर्सनेलिटी को काफी पसंद कर रहे है। इसी के साथ शो मे इस हफ्ते आशिका भाटिया एलिमिनेट हुई है।
वहीं इसी हफ्ते के वीकेंड के बार के दौरान सलमान खान ने एलविश यादव को उनकी हरकतों की वजह से जबरदस्त फटकार लगाई थी जिसके दौरान सलमान खान मात्र कुछ ही घंटों में ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे पर एलविश यादव के साथ उनके सपोर्ट में उनके फैंस खड़े उतरते हुए दिखाई दिए थे इस दौरान सलमान खान ने यह भी बोला था कि अगर मैं ट्विटर पर ट्रेंड करने लगूं या तुम्हें इस तरह फटकार लगाने पर ट्रोल हूं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
वहीं जवान एलविश यादव की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है लोग उनका एटीट्यूट उनके बातचीत करने का तरीका दोनों ही चीजों को काफी पसंद करते हैं। एलविश यादव का बिहेवियर फनी टाइप का है जिसके चलते हर कोई उनको पसंद करता है लेकिन पर्सनल लेवल पर कमेंट करना किसी को भी पसंद नहीं आता जिसके लिए सलमान खान ने एलविश यादव को फटकार लगाई थी इसी के साथ सपोर्ट में अब यादव के एक फैन ने सलमान खान को जान से मारने तक की धमकी दे दी है।
एल्विश को फटकार लगाने के बाद अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक ट्वीट इस समय तेजी से वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें गैंगस्टर रेलवेज के सपोर्ट में सलमान खान को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं इस ट्वीट में लिखा है यह जो बिग बॉस में एलविश यादव के साथ बुरा बर्ताव हुआ है इसका बदला लेने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं।
#ElvishArmy #ElvishYadav𓃵 #ElvishYadavArmy #lawrenceBishnoi bhai aur #goldybrar bhai
Kuch vaada kiya tha aapne#ElvishArmy𓃵 Bhaiyo like and retweet karo ye post pic.twitter.com/vNoZzkyICy— fakerajput111119971 (@rajput111119971) July 30, 2023
भाई तुम सिस्टम पर सिस्टम करते रहो सिस्टम हैंग रखिए सलमान भाई उसे तो मैं ही मारूंगा हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते। बता दे, गोल्डी बराड़ के इस ट्विटर की ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए उनके लिए और ज्यादा सुरक्षा बढ़ा दी है।
हालांकि इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली आशिका भाटिया भी बाहर हुए हैं बात करें इस शो में लोगों की बॉन्डिंग की तो इस समय मनीषा अभिषेक और अल्पेश यादव की अच्छी खासी बॉन्डिंग दिखाई दे रही है इसी के साथ जिया शंकर और अभिषेक का भी बांड या कहे एक प्यार भरी फ्रेंडशिप दिखाई दे रही है।।