Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी? Elvish Yadav को फटकर लगाकर जेल जाएंगे भाईजान? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी? Elvish yadav को फटकर लगाकर जेल जाएंगे भाईजान?

एल्विश को फटकार लगाने के बाद अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक ट्वीट इस समय तेजी से वायरल

बिग बॉस का शो इन दिनों लगातार लोगों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है इस शो में लोग यूट्यूबर्स और बॉलिवुड स्टार्स की पर्सनेलिटी को काफी पसंद कर रहे है। इसी के साथ शो मे इस हफ्ते आशिका भाटिया एलिमिनेट हुई है। 
1690949415 345063766 902636494137288 1629102385126739081 n
वहीं इसी हफ्ते के वीकेंड के बार के दौरान सलमान खान ने एलविश यादव को उनकी हरकतों की वजह से जबरदस्त फटकार लगाई थी जिसके दौरान सलमान खान मात्र कुछ ही घंटों में ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे पर एलविश यादव के साथ उनके सपोर्ट में उनके फैंस खड़े उतरते हुए दिखाई दिए थे इस दौरान सलमान खान ने यह भी बोला था कि अगर मैं ट्विटर पर ट्रेंड करने लगूं या तुम्हें इस तरह फटकार लगाने पर ट्रोल हूं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
1690949149 314359579 672774414204002 2921594235518160861 n
वहीं जवान एलविश यादव की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है लोग उनका एटीट्यूट उनके बातचीत करने का तरीका दोनों ही चीजों को काफी पसंद करते हैं। एलविश यादव का बिहेवियर फनी टाइप का है जिसके चलते हर कोई उनको पसंद करता है लेकिन पर्सनल लेवल पर कमेंट करना किसी को भी पसंद नहीं आता जिसके लिए सलमान खान ने एलविश यादव को फटकार लगाई थी इसी के साथ सपोर्ट में अब यादव के एक फैन ने सलमान खान को जान से मारने तक की धमकी दे दी है।
1690949167 353934445 670905458194191 7580233104795512847 n
एल्विश को फटकार लगाने के बाद अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक ट्वीट इस समय तेजी से वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें गैंगस्टर रेलवेज के सपोर्ट में सलमान खान को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं इस ट्वीट में लिखा है यह जो बिग बॉस में एलविश यादव के साथ बुरा बर्ताव हुआ है इसका बदला लेने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं।

भाई तुम सिस्टम पर सिस्टम करते रहो सिस्टम हैंग रखिए सलमान भाई उसे तो मैं ही मारूंगा हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते। बता दे,  गोल्डी बराड़ के इस ट्विटर की ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए उनके लिए और ज्यादा सुरक्षा बढ़ा दी है।
1690949198 323828542 734730064940077 5828291164722601846 n
हालांकि इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली आशिका भाटिया भी बाहर हुए हैं बात करें इस शो में लोगों की बॉन्डिंग की तो इस समय मनीषा अभिषेक और अल्पेश यादव की अच्छी खासी बॉन्डिंग दिखाई दे रही है इसी के साथ जिया शंकर और अभिषेक का भी बांड या कहे एक प्यार भरी फ्रेंडशिप दिखाई दे रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।