गन्दी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की हालत स्थिर, वेंटिलेटर पर लड़ रही थी जिंदगी और मौत की जंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गन्दी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की हालत स्थिर, वेंटिलेटर पर लड़ रही थी जिंदगी और मौत की जंग

टीवी अभिनेत्री गेहना वशिष्ठ को बीते गुरूवार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था और करीब 3

टीवी अभिनेत्री गेहना वशिष्ठ को बीते गुरूवार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था और करीब 3 दिनों तक वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद अब अभिनेत्री की हालत में सुधार आ रहा है।  डॉक्टर्स के मुताबिक़ अब गहना की हालत स्थिर है और वो धीरे – धीरे ठीक हो रही है। 
1574669000 700
करीबी सूत्रों का कहना है कि गहना को डायबिटीस की परेशानी है और बीते गुरूवार शूटिंग के दौरान उन्हें डायबिटिक कीटोएसिडोसिस का खतरनाक अटैक पड़ा।  इस अटैक से वो सेट पर ही बेहोश होकर गिर गयी थी। 
1574669009 701
डॉक्टरों का कहना है डायबिटिक कीटोएसिडोसिस का स्तर खतरनाक होने पर इंसान की बॉडी में केटोन्स नाम के ब्लड एसिड बेहद उच्च स्तर में बनने लगते है और इस वजह से इंसान को अटैक पड़ जाता है । 
1574669021 703
डॉक्टर्स का ये भी कहना है जब अभिनेत्री को हॉस्पिटल लाया गया , उस वक्त वो कभी भी सेरेब्रल एडिमा और कोमा जैसे घातक स्थिति में जा सकती थी। साथ ही उस वक्त उन्हें कार्डियक अटैक आने का भी खतरा था। 
1574669030 705
अस्पताल से जारी एक बयान के अनुसार, अभी गहना को ठीक होने के लिए तीन से चार दिनों की आवश्यकता है, और ग्लूकोज के स्तर, हृदय गति और अन्य वाइटल पैरामीटर की उचित निगरानी और उनकी क्लीनिकल कंडीशन दुरुस्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। 
1574669038 704
बता दें गहना एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गन्दी बात’ में भी काम कर चुकी है और इस वेब सीरीज के बाद से वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गयी है। 
1574669060 702

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।