वंडर वुमन फेम एक्ट्रेस गैल गैडोट ने अली फजल के जन्मदिन पर दिया ये खास और स्वीट सरप्राइज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वंडर वुमन फेम एक्ट्रेस गैल गैडोट ने अली फजल के जन्मदिन पर दिया ये खास और स्वीट सरप्राइज

बीते 15 अक्टूबर को अभिनेता अली फजल ने अपना 33 वां जन्मदिन मनाया और इस जन्मदिन के मौके

बीते 15 अक्टूबर को अभिनेता अली फजल ने अपना 33 वां जन्मदिन मनाया और इस जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता को एक ऐसा सरप्राइज मिला जो उन्हें हमेशा याद रहेगा। बता दें अली फजल इन दिनों लंदन में अपनी  हॉलीवुड फिल्म ‘द डेथ ऑन द नाइल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। 
1571312152 67465606 741424596275280 4805241693569292853 n
अली फजल के जन्मदिन के मौके पर फिल्म में उनकी को-स्टार गैल गैडोट और एनेट बेनिंग ने खास सरप्राइज दिया और उन्हें अचानक की डिनर के लिए बाहर ले गए। अली फजल ने इस डिनर की तस्वीर सोशल मीडिया अपर शेयर की है और साथ ही एक बेहद स्वीट बर्थडे नोट लिखा।
1571312163 72082367 2453894891549358 9145729271018349064 n
अली फजल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘ और मेरे बर्थडे का अंत होता है इस प्यारी से क्यूट जगह पर, जहां अचानक मेरे को-स्टार्स गैल गैडोट और एनेट बेनिंग ये शानदार सरप्राइज तैयार किया। वीडियो के लिए थैंक्स गैल, ये वाकई शानदार था। मेरे साथ मेरे खास दोस्त आदित्य देसाई और सोनाली भी थे जिन्होंने इस दिन को खास बनाने में मदद की। 
1571312171 71024928 146086923316299 2882852819632024295 n
अली फजल ने आगे लिखा, ‘पूरी दुनिया से मेरे शुभ चिंतकों और फैंस  की शुभकामनाओं के लिए ढेर सारा थैंक्स। में हर किसी की कामयाबी और ख़ुशी की प्रार्थना करता हूं। अली ने अपने पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया जिसमे वो कैंडल बुझाते भी नजर आ रहे है। 

वहीं फिल्म डेथ ऑन द नाइल के बारे में बात की जाए तो ये फिल्म , अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है। कहानी क्रिस्टी की प्रतिष्ठित रचना, जासूस हरक्यूल पोयरोट की है, जो मिस्र के वेकेशन के दौरान एक युवा उत्तराधिकारी की मृत्यु की जांच करता है। 
1571312185 70772564 2404314366271440 6871072449464671463 n
आयरिश अभिनेता-फिल्म निर्माता केनेथ ब्रानघ ने जासूस  पोइरोट का किरदार निभाया है पर वो इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है। फिल्म में अली फजल भी खास किरदार में नजर आएंगे। 
1571312197 72278256 402135500455425 9000736187506913439 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।