गजराज राव ने चौथी बार सैफ अली खान के पिता बनने पर शेयर किया ये मजेदार मीम, नहीं रुकेगी आपकी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गजराज राव ने चौथी बार सैफ अली खान के पिता बनने पर शेयर किया ये मजेदार मीम, नहीं रुकेगी आपकी हंसी

सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ फेम एक्टर गजराज राव ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह

सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ फेम एक्टर गजराज राव ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। एक्टर गजराज राव बेहद सक्रिय सोशल मीडिया पर रहते हैं। अकसर देखा गया है कि वह फनी और मजेदार मीम साझा करते रहते हैं। ऐसा ही एक फनी और प्यारा मीम हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 1597739996 gajraj rao
दरअसल सैफ अली खान और करीना कपूर को दोबारा पैरेंट्स बनने पर उन्होंने इस मीम के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं। 16 अगस्त को अपना 50वां जन्मदिन सैफ अली खान ने मनाया है। बता दें कि सैफ अब चौथी बार पिता बनेंगे। पिछले कुछ दिन पहले ही करीना कपूर खान के दूसरी बार मां बनने की खबर सामने आई थी। 
1597739890 gajraj rao
एक्टर गजराज राव ने जो मीम बनाया है वह उन्होंने अपनी ही फिल्म ‘बधाई हो’ के फेमस सीन से लिया है। दरअसल फिल्म में एक ऐसा सीन आता है जब अपने बड़े बेटों को अपनी पत्नी के प्रेग्रेंट होने की जानकारी वह देते हैं। गजराज राव  की पत्नी और मध्यम उम्र की प्रेग्नेंट महिला की भूमिका इस फिल्म में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने निभाई है। जबकि फिल्म में बड़े बेटे के किरदार में आयुष्मान खुराना हैं जिनकी शादी की उम्र हो गयी है। 
1597740055 badhai ho
आयुष्मान खुराना के किरदार को जब पता चलता है उनकी मां प्रेग्नेंट हैं तो वह परेशान हो जाते हैं। वहीं  नीना और गजराव के छोटे बेटे की भूमिका शर्दुल राणा ने निभाई थी। इस मीम में देख सकते हैं कि सैफ अली खान गजराज राव बने हुए हैं वहीं करीना कपूर नीना गुप्ता बनी हैं और इब्राहिम अली खान-तैमूर अली खान आयुष्मान खुराना और शर्दुल बने हैं। 

ऑनस्क्री बेटों को यह खबर सैफ अली बने गजराव बताते दिखाई दे रहे हैं। इब्राहिम बने आयुष्मान और तैमूर बने शर्दुल इस खबर पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। मीम में  तैमूर बने शर्दुल कहते दिख रहे हैं किसी को भी अपनी जगह वह नहीं देंगे। बेहद प्यारा और शानदार यह मीम है। दर्शकों को भी यह मीम बहुत अच्छा लग रहा है। 
इस खास अंदाज में सोहा अली खान ने किया विश 

बीते रविवार 16 अगस्त को सैफ अली खान का बर्थडे था जिसकी छोटी सी पार्टी उन्होंने अपने घर पर दी थी। इस दौरान करिश्मा कपूर अपनी बेटी समायरा, अमृता अरोड़ा अपने पति के साथ और सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ आईं थी। हालांकि सैफ के साथ सोहा ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 50वें जन्मदिन की शुभमकामनाएं भाई!! आपने हर मुझे प्रेरित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।