गदर फिल्म का छोटा बच्चा चरणजीत निभाएगा अब बड़ा किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गदर फिल्म का छोटा बच्चा चरणजीत निभाएगा अब बड़ा किरदार

NULL

2001 में आई ग़दर फिल्म तो देखी ही होगी। होगा भी कैसे नहीं आखिर ग़दर फिल्म ने तो पुरे देश भर में टिकट के लिये भगदड़ मचा दी थी सनी देओल और अमीषा पटेल जैसे सितारों से सजी हुई इस फिल्म में नजर आया वह बच्चा भी आपको याद ही होगा जिसका नाम फिल्म ग़दर में चरणजीत था।

genius2

source

लेकिन वो जाने माने फ़िल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा है और अब उत्कर्ष बड़े हो गए है जल्द ही फिल्म में हीरो के रूप में नजर आएंगे फिल्म का नाम जीनियस है। इस फिल्म के निर्देशक उनके पापा अनिल शर्मा है फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

genius1

source

फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने इस फिल्म का पोस्टर ट्वीट किया है वैसे अब आपके मन में कई सवाल आ रहे होंगे साल 2001 में आई फिल्म गदर में उत्कर्ष शर्मा ने ही चरणजीत का रोल निभाया था। परंतु अब समय बदल गया है उत्कर्ष भी बड़े हो गए हैं खबर है की जल्द ही वो लीड रोल में नजर आ रहे है।

gadar1

source

गदर फिल्म में अमरीश पुरी सनी देओल अमीषा पटेल जैसे सितारे भी उनके साथ नजर आए थे । बॉलीवुड में उत्कर्ष को लॉन्च करने की जिम्मेदारी निर्देशक अनिल शर्मा ने ही उठाई है उत्कर्ष के पिता और फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा का मानना है की गदर में जीत का रोल निभाया था।

utkarsh

source

उत्कर्ष ने चार साल का डायरेक्शन और प्रोडक्शन का कोर्स अमेरिका मे किया है अब वो अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक जीनियस एक बुद्धिमान युवक की कहानी है जिसके प्रयोग से वो विज्ञान को देखने का नजरिया बदल सकते हैं फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी तक पूरी हो सकती है।

anil sharma

source

फ़िल्म निर्देशकों की कोशिश है कि फिल्म को 2018 में रिलीज किया जाये फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने जीनियस का फर्स्ट पोस्टर ट्वीट किया है उत्कर्ष की फिल्म लॉन्च के दौरान सीनियर एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।