इस साल की सफल फिल्मों में से एक कही जाने गदर 2 इस वक़्त परदे पर फूल ऑन गदर मचाता हुआ दिख रहा हैं। दरअसल फिल्म क्रिटिक से लेकर कमाई तक के हर मामले में नया रिकॉर्ड सेट करता हुआ दिख रहा हैं। फिल्म हर बढ़ते दिन के साथ एक नया परचम लहरा रह हैं। ऐसे में अब फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड सेट कर लिया हैं। जिसकी चर्चाएं अब काफी ज्यादा तेज भी हो गयी हैं।
दअरसल गदर 2 अपने रिलीज के पहले दिन से ही कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड सेट करता हुआ दिख रहा हैं। सनी देओल अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर 2 धड़ाधड़ 100 200 और 300 करोड़ के आंकड़े को पार करती गई। ऐसे में अब सबकी नजरें फिल्म के 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई हैं। वही गदर के फैंस की इस मुराद भी पूरी हो गयी हैं। बता दे की फिल्म ने मंगलवार की कमाई के बाद इस आंकड़े को भी आसानी से पार कर लिया।
फिल्म ने 12 दिनों में 400 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गयी है। इसके आगे अब शाह रुख खान की पठान ही है। बता दे की फिल्म को रिलीज हुए अभी 2 हफ्ते ही हुए हैं ऐसे में फिल्म अपने कमाई से कई फिल्मों को पीछे छोड़ती हुई दिख रही हैं। साथ ही हर नए दिन के साथ नया रिकॉर्ड सेट करता जा रहा हैं।
‘गदर 2’ के कलेक्शन में पहले की तुलना में अब वीकडेज में गिरावट देखी जा रही है। इस सोमवार फिल्म में सिर्फ 14 करोड़ की कमाई की। इसके बाद मंगलवार यानी की 12वें दिन ‘गदर 2’ की कमाई में और गिरावट देखी हुई। इस फिल्म ने 12वें दिन 12.10 करोड़ कमाए हैं। गदर 2 का नेट कलेक्शन 400.70 करोड़ हो गया है. यह आंकड़ा हासिल करने वाली गदर 2 चौथी फिल्म बन गई है।
बता दे की ऑडियंस के बीच गदर 2 का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा हैं। शुरूआती दिनों से ही फैंस इस फिल्म को देखने ट्रेक्टर और हाथो में हथौड़े लेकर पहुंच रहे हैं। साथ ही अभी आगे ये फिल्म और क्या नए- नए रिकॉर्ड सेट करती हैं यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।