Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज़ 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बनी पहली फिल्म, मेकर्स ने की पार्टी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज़ 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बनी पहली फिल्म, मेकर्स ने की पार्टी

ग़दर 2 ने अब पिछली सारी 500 करोड़ क्लब की फिल्मों को पीछे पछाड़ते हुए सबसे तेज़ी से

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अभी हाल ही में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। जिसके बाद मेकर्स ने एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई सितारों ने महफ़िल जमाई।1693900604 [image] 3351399

बता दें की काफी बुरे Downfall के बाद बॉलीवुड को फाइनली ग़दर 2 ने एक बार फिर से आस्मां छूने का मौका दिया है। कहना गलत नहीं होगा कि 2023 बॉलीवुड के लिए इतिहास में वाक़ेय लॅकी ईयर माना जायेगा। जहाँ बॉलीवुड की पिछले लगभग 4 ,5 सालों से बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूना भी एक सपने जैसा लग रहा था वहीं इस साल आई पठान के साथ बॉलीवुड ने दंगल के बाद पहली बार 500 का आंकड़ा पर किया।1693903710 untitled project (18)

बता दें की ग़दर 2 ने अब पिछली सारी 500 करोड़ क्लब की फिल्मों को पीछे पछाड़ते हुए सबसे तेज़ी से केवल 24 दिनों में 500 करोड़ का यह आंकड़ा पार कर लिया है। जी हाँ, बता दें की 500 करोड़ का ये आंकड़ा पठान फिल्म ने 28 दिनों में पार किया था जबकि बाहुबली 2 ने यह आंकड़ा 34 दिनों में पार किया था।1693900556 hpse fullsize 1265769015 drisha 20acharya 2c 20karan 20deol 2c 20rajveer 20deol 2c 20sunny 20deol 20at 20gadar 202 20success 20party 20on 202nd 20sept 202023 20 28101 29 64f41abff36dd

ज़ाहिर है की इसका सेलिब्रेशन तो बनता है। जहाँ ग़दर ने बॉलीवुड में एक नई उम्मीद जगाई है वहीँ ग़दर 2 की स्टारकास्ट  ने अपनी यह ख़ुशी सबके साथ बाटने के लिए बॉलीवुड के लिए एक पार्टी रखी जिसमें सितारों ने आ कर खूब ग़दर मचाया।  जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने ब्लैक ड्रेस से सबके होश उदा दिए।  वही अपने सनी पाजी नज़र आये काफी कूल लुक में, वहीं उत्कर्ष शर्मा दिखे काफी फॉर्मल अंदाज़ में। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।