बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होते जा रहा हैं। शो में आए कंटेस्टेंट जमकर मसाला देते दिखाई दे रहे हैं। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते रहते हैं। बता दे की बिग बॉस के इस ओटीटी सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा हैं। जहां शो को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है लेकिन शो से अब तक तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं। ऐसे में हाल ही में मिडनाइट एविक्शन में निकली नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी अब शो से बाहर आने के बाद काफी कंट्रोवर्सियल बयान देती हुई देखी जा रही हैं।
दरअसल हाल ही में मिड नाईट एविक्शन के दौरान आलिया सिद्दीकी को घर से बेघर कर दिया गया। दरअसल शो में आलिया की गेम कुछ ख़ास स्ट्रांग नहीं दिख रही थी। साथ ही वीकेंड के वार पर खुद सलमान भी आलिया को ये वार्निंग देते दिखे थे की बिग बॉस ये इस घर में आप अपनी पर्सनल बातें मत कीजिए।
आपके पति (नवाजुद्दीन सिद्दीकी), सास, ननद और रिश्तेदारों के बारे में बात न करें। आप खुद का वर्जन दिखाइए। वही अब इन्ही सब बातों से बौखलाई आलिया ने घर से बाहर के बाद कई कंट्रीवेर्सियल बयान भी दे दिया हैं।
आलिया सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने सलमान खान को बायस्ड बताया है। आलिया ने कहा, ‘मैंने अपने बारे में बात कर ली, पर उस बात को लेकर मुझे टारगेट करना ये मुझे पसंद नहीं आया। हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहा था। लेकिन इसके लिए सिर्फ मुझे ही टारगेट क्यों किया गया।’
इसके अलावा आलिया ने सलमान खान पर ये आरोप लगाया है कि वो सिर्फ उन्हें सपोर्ट करते हैं जो उनके इर्द-गिर्द हैं। बता दें कि आलिया ने पूजा भट्ट को भी जमकर ट्रोल किया है। उन्होंने पूजा को घर में नेगेटिविटी की वजह बताया है।
मालूम हो कि बिग बॉस में इस हफ्ते के लिए अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी नॉमिनेट हैं। ऐसे में इस बार काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा हैं। जहां अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार घर से बेघर कौन होता है।