Bigg Boss OTT एलिमिनेशन से बौखलाई Aaliya Siddiqui ने लगाए कई गंभीर आरोप, Salman Khan की उड़ाई धज्जियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss OTT एलिमिनेशन से बौखलाई Aaliya Siddiqui ने लगाए कई गंभीर आरोप, Salman Khan की उड़ाई धज्जियां

बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होते जा रहा हैं। शो में

बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होते जा रहा हैं। शो में आए कंटेस्टेंट जमकर मसाला देते दिखाई दे रहे हैं। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते रहते हैं। बता दे की बिग बॉस के इस ओटीटी सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा हैं। जहां शो को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है लेकिन शो से अब तक तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं। ऐसे में हाल ही में मिडनाइट एविक्शन में निकली नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी अब शो से बाहर आने के बाद काफी कंट्रोवर्सियल बयान देती हुई देखी जा रही हैं। 
1688033350 untitled design 2023 06 24t235729 1687631257
दरअसल हाल ही में मिड नाईट एविक्शन के दौरान आलिया सिद्दीकी को घर से बेघर कर दिया गया। दरअसल शो में आलिया की गेम कुछ ख़ास स्ट्रांग नहीं दिख रही थी। साथ ही वीकेंड के वार पर खुद सलमान भी आलिया को ये वार्निंग देते दिखे थे की बिग बॉस ये इस घर में आप अपनी पर्सनल बातें मत कीजिए। 
1688033437 68720476 202354117439246 2681674765697825013 n
आपके पति (नवाजुद्दीन सिद्दीकी), सास, ननद और रिश्तेदारों के बारे में बात न करें। आप खुद का वर्जन दिखाइए। वही अब इन्ही सब बातों से बौखलाई आलिया ने घर से बाहर के बाद कई कंट्रीवेर्सियल बयान भी दे दिया हैं। 
1688033448 329441377 1162048424482479 6325679328465961501 n
आलिया सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने सलमान खान को बायस्ड बताया है। आलिया ने कहा, ‘मैंने अपने बारे में बात कर ली, पर उस बात को लेकर मुझे टारगेट करना ये मुझे पसंद नहीं आया। हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहा था। लेकिन इसके लिए सिर्फ मुझे ही टारगेट क्यों किया गया।’
1688033476 101065441
इसके अलावा आलिया ने सलमान खान पर ये आरोप लगाया है कि वो सिर्फ उन्हें सपोर्ट करते हैं जो उनके इर्द-गिर्द हैं। बता दें कि आलिया ने पूजा भट्ट को भी जमकर ट्रोल किया है। उन्होंने पूजा को घर में नेगेटिविटी की वजह बताया है। 
1688033507 a1ed525b 9d32 4e7e b38b eb4da02b9365
मालूम हो कि बिग बॉस में इस हफ्ते के लिए अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी नॉमिनेट हैं। ऐसे में इस बार काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा हैं। जहां अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार घर से बेघर कौन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।