सारा अली खान के मजेदार वीडियोस सोशल मीडिया पर छाए, भाई इब्राहिम के साथ दिखी खास बॉन्डिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा अली खान के मजेदार वीडियोस सोशल मीडिया पर छाए, भाई इब्राहिम के साथ दिखी खास बॉन्डिंग

हाल ही में सारा के कुछ वीडियोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है जिसमे वो अपने

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का फ़िल्मी करियर भले ही तीन फिल्मों का हो पर उन्होंने बेहद कम समय में न सिर्फ कामयाबी हासिल की है बल्कि शानदार फैन फॉलोविंग भी हासिल की है। सारा ने अपने बेबाक और चुलबुले अंदाज से लाखों  फैन्स के दिलों में जगह बनायीं है।  सोशल मीडिया पर भी सारा के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। 
1587808953 93374319 2528291564097898 5834394216226724148 n
आये दिन सारा अली खान अपने लेटेस्ट अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा जा सकता है कि एक स्टार होने के साथ – साथ सारा एक फैमिली पर्सन भी है।  उनके काफी पोस्ट उनकी मां और भाई इब्राहिम के साथ होते है। वेकेशन पर भी ज्यादातर सारा की पहली पसंद उनकी फैमिली ही है। 
1587808971 89828032 761264697733060 8874829758492449619 n
हाल ही में सारा के कुछ वीडियोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है जिसमे वो अपने भाई इब्राहिम के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।  कुछ वीडियोस में उनकी मां अमृता ने भी दोनों का खूब साथ दिया है। अपने वीडियोस में सारा ‘नॉक – नोंक’ जोक्स लेकर आई है , जो फैन्स को खूब पसंद आ रहे है। 

देखिये सारा के कुछ बेहद मजेदार वायरल वीडियोस :

सारा अली खान और इब्राहिम के बीच बेहद खास बोन्डिंग है , दोनों भाई बहन होने के साथ एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड भी है।  दोनों के ये बॉन्डिंग उनकी तस्वीरों में भी देखीजा सकती है। देखिये सारा और इब्राहिम की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें :  

वर्क फ्रंट की बात की जाये तो सारा अली खान जल्द वरुण धवन  फिल्म कुली नम्बर 1 की रीमेक में नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।