बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना
कैफ ने 16 जुलाई को अपना जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया
। कैटरीना 39 साल की हो गई है। हाल ही में कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल को
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था , जहां दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे
थे । यह दोनों कैटरीना का जन्मदिन मनाने मालदीव के लिए रवाना हो गए थे । मालदीव
में कैटरीना के बर्थडे की तस्वीरें सामने आ गई है , जिसमें कैटरीना अपनी गर्लगैंग
के साथ काफी एंजॉय करती देखी जा रही है।
कैटरीना और विक्की
की शादी के बाद यह कैटरीना का पहला जन्मदिन है, इसलिए यह दिन दोनों के लिए बेहद खास
हो जाता है । ऐसे में इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कैटरीना और विक्की
मालदीव पहुंचे हुए है । इस वैकेशन पर कैटरीना और विक्की अकेले नहीं है । कैटरीना
और विक्की के साथ मालदीव जाने वालों में विक्की के भाई सनी कौशल , उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शौरवरी और कैटरीना के कई करीबी
दोस्त भी शामिल है । कैटरीना ने अपने दोस्तों संग अपना बर्थडे काफी मजे से सेलिब्रेट
किया है , जिसकी झलक कैटरीना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है ।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ कैटरीना लिखती है,’ बर्थडे वाला दिन’ । इन तस्वीरों में कैटरीना अपनी गर्लगैंग के
साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही है । कैटरीना और उनके दोस्त साथ में समंदर किनारे
खूब एंजॉय कर रहे है और साथ में काफी खुश लग रहे है। इन तस्वीरों में सभी अच्छे लग
रहे है , लेकिन बात करें कैटरीना कैफ की तो, अपने बर्थडे वाले दिन कैटरीना संमदर
किनारे काफी हॉट लग रही है और अपनी गर्लगैंग के साथ मस्ती करती काफी प्यारी लग रही
है । इनमें एक तस्वीर में कैटरीना और उनकी दोस्तों के साथ कैटरीना के देवर सनी कौशल
भी मस्ती भरे पोज दे रहे है ।
शादी के बाद यह
कैटरीना का पहला बर्थडे है और विक्की कौशल कैटरीना को शुभकामनाएं न दे , ऐसा कहां
हो सकता है । कैटरीना ने जो इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है , उसमें विक्की
कौशल तो नजर नहीं आ रहे है, लेकिन विक्की कौशल ने एक बेहद खास अंदाज में कैटरीना
को बर्थडे विश किया है । विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है
जिसमें विक्की लिखते है, ‘बार बार दिन ये आए… बार बार दिल ये गाए। हैपी
बर्थडे माई लव।‘ यह लिखने के साथ विक्की ने कैटरीना के लिए हार्ट
इमोजी भी बनाया है।
कैटरीना और
विक्की की 9 दिसंबर को राजस्थान में ग्रैंड वेंडिंग हुई। शादी के बाद से जब भी
दोनों को साथ में देखा जाता है तो दोनों एक दूसरे के प्यार में दूबे नजर आते है । विक्की
अपनी पत्नी कैटरीना से बेहद प्यार करते है और यह जताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते
है । कैटरीना के बर्थडे पर भी विक्की ने उन्हें बेहद खास और रोमांटिक अंदाज में
विश किया है ।