Backless Blouse Designs: Deepika Padukone से लेकर कृति सेनोन के देखें ये स्टाइलिश Backless Blouse - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Backless Blouse Designs: Deepika Padukone से लेकर कृति सेनोन के देखें ये स्टाइलिश Backless Blouse

दीपिका से कृति तक, जानें लेटेस्ट बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन

Backless Janvi

अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज सिलवाना चाहती है

X

तो आप दीपिका से लेकर कृति सेनोन की इन लेटेस्ट बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन से आईडिया ले सकती है.

Her In Saree Is Something Else Looks the most Beautiful deepikapadukone

दीपिका पादुकोण ने इसमें वाइट साड़ी के साथ बैकलेस नॉट ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही है

Khubsoorat saree wali Maharani rakulpreet

रकुल ने इस आइकॉनिक व्हाइट बैकलेस ब्लाउज़ पहना है, जिसेसुंदर दिखने के लिए उसमें हैंगिंग दी गई है।

janhvikapoor spadesofthedeck bollywoodactress picoftheday instagram urvashirautela neha

जान्हवी ने इसमें सिंपल ग्रीन साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वह बेहद कमाल लग रही हैं।

download 63Full Sleeves Blouse Designs: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह स्टाइल करें अपना Blouse Design20 Modern Hairstyles for Lehenga Choli

कियारा ने इसमें ठाठदार ब्लैक बैकलेस ब्लाउज़ चुना है, जो उनके लुक को काफी क्लासी बना रहा है।

download 67

कृति इस खूबसूरत रॉयल ब्लू बैकलेस ब्लाउज़ पर कोई भी फ़िदा हो सकता है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं।

aliaabhatt is straight out of a fairytale in her pink saree look urbanasian aliabhatt fashion

आलिया भट्ट ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखते हुए, इसमें गुलाबी साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज़ पहना है।

mouni 1

इसमें मौनी रॉय ने प्लेन पिंक साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज़ पहना है, जो उन पर काफी जच रहा है।

download 68

दिशा पटानी ने इसमें ग्रीन सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग रंग का ग्रीन ब्लाउज पहना है, जो उन्हें काफी स्टाइलिश दिखा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।