जीरो साइज फिगर से लेकर ब्लॉन्ड हेयर्स तक,बेबो ने कुछ इस तरह बदला बॉलीवुड का ट्रेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीरो साइज फिगर से लेकर ब्लॉन्ड हेयर्स तक,बेबो ने कुछ इस तरह बदला बॉलीवुड का ट्रेंड

बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं।हम इस बात

बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। दरअसल बॉलीवुड में करीना से अपनी एक्टिंग से अच्छे-अच्छों को लोहा मनवा दिया हैं।वही हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते हैं की करीना ने बॉलीवुड के कई ट्रेंड को भी बदला हैं।करीना बॉलीवुड में उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो कुछ नया ट्राई करने से हिचकिचाती नहीं हैं। हालांकि करीना का ये ट्रेंड सिर्फ आम पब्लिक ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री की कई हसीनाएं भी फॉलो करती हैं। तो आज के इस रिपोर्ट में हम करीना के उन्ही बदलते ट्रेंड के बारे में बात करने जा रहे हैं। 
1663670710 306785612 1194950454767104 1677312210257120566 n
दरअसल करीना कुछ भी करें वो एक ट्रेंड बन जाता है। करीना ने कभी अपने बालों को ब्लॉन्ड कराया तो कभी अपने फिगर को साइज जीरो में बदला। आपको याद नहीं हो तो बता दे की वो करीना कपूर ही हैं जिसने सबसे पहले जीरो साइज फिगर को अपनाया था।  करीना ने फिल्म टशन के लिए अपने फिगर में बदलाव किया था। ये करीना की सैफ अली खान के साथ पहली फिल्म थी। 
1663670793 kareena kapoor 1
वही खबरें ये भी आई थी कि उस दौरान करीना कई बार सेट पर शूटिंग करते हुए बेहोश भी हो गयी थी।लेकिन उस वक़्त शायद करीना भी ये जानती होगी की करीना का जीरो साइज फिगर फैंस के बीच इतना बड़ा क्रेज बनकर सामने आएगा। हालांकि उस वक़्त कुछ लोगों ने करीना के इस फिगर के लिए एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया था। लेकिन अब आम जनता से लेकर बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी ऐसा फिगर रखने लगी हैं। 
1663670721 78d759315e4dd26e3d62c7be7689455c
ये तो मानना पड़ेगा कि करीना कुछ भी नया ट्राय करने से हिचकती नही हैं। तभी तो जो किसी ने नहीं किया कभी वो करीना ने किया। करीना ने फिल्म ऐतराज और हलचल के लिए अपने बालों को लाइट गोल्डन कलर में डाई करवाया था। लोगों को करीना का ये हेयर स्टाइल इतना पसंद आया था की ये आज भी हेयर कलर ट्रेंड में ही हैं। वही करीना की वन ऑफ द बेस्ट मूवी ‘जब वी मेट’ को कैसे भूल सकते हैं। 
1663670816 final
फिल्म में करीना के सिंपल और साधारण लुक से हर लड़की इम्प्रेस हो गयी थी। और करीना का वो डायलाग-‘मैं अपनी फेवरेट हूँ’ तो हर लड़की के जुबान पर चढ़ गयी थी, तो फिर हम करीना के लॉन्ग टीशर्ट और पटियाला सलवार लुक को कैसे भूल सकते हैं। ये लुक कॉलेज गर्ल्स का फेवरेट बन गया था। 
1663670888 298228879 477904077485910 8300700551798503560 n
वही करीना ने तो सिंपल से कैर्री करने वाले साड़ी को भी इतना खूबसूरत लुक दे दिया था। आपको याद नहीं हो तो बता दे की करीना कपूर के हीरोइन और चमेली फिल्म के साड़ी लुक से लड़किया इस कदर इम्प्रेस हो गई थीं, कि हर कोई इस फैशन को हाथोंहाथ अपनाने लगा था। 
Sabyasachi: Kareena gets emotional as she walks with baby bump
डीप नैक के साथ साड़ी के पल्लू को पतले से फोल्ड करना ये ट्रेंड करीना ने ही शुरू किया था। वही करीना ने प्रेगनेंसी तक को ट्रेंड की तरह बना दिया था। और बेबी बंप फ्लॉन्ट करना फैशन में ला दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।