रियलिटी शो बिग बॉस इंडिया का ऐसा शो है जहा लोग अपनी रियलिटी से रु-ब-रू होते है साथ ही सेलेब्स के फैन को उनकी निजी जिंदगी के बारे में हर छोटी से बड़ी बात पता चलती है। वही एक बार जो बिग बॉस के आ गया तो उसकी किस्मत चमक जाती है ऐसा कहना भी गलत नही होगा।
बता दे बिग बॉस में शुरू से लेकर अब तक के सीजन में ऐसे कई कपल है जिनको रियल लाइफ में प्यार हुआ है और अब तक ये कपल साथ है। ये प्यार इनका कैमरा के लिए हो नहीं बल्कि एक दूसरे का जिंदगी भर हाथ थामने के लिए है।
हालाकि आज कल बिग बॉस का एक कपल ऐसा भी है जो इन दिनों खूब लाइम लाइट बटौरता नजर आ रहा है, साथ ही इनका प्यार शो में रहते दिन पर दिन गहरा होता रहा है ये कपल कोई और नहीं ये है सबसे चर्चित कपल करन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश।
करन और तेजस्वी बिग बॉस के सबसे फेवरेट कपल ने से एक है दोनो को बिग बॉस सीजन 15 के दौरान प्यार हुआ था और तब से अब तक ये कपल एक दूसरे को डेट करता नजर आ रहा है। उन्होंने कब ऑफिशियली एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया, ये जानकर शायद आप हैरान हो जाए।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि करण और तेजस्वी की इंडस्ट्री में तगड़ी फैन फॉलोइंग गई। आज कल इन दोनो का एक थ्रो बैक वीडियो खूब वायरल होता नजर आ रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी और करण से पूछा गया था कि उन्होंने ऑफिशियली एक दूसरे को डेट करना कब शुरू किया।
जिसके जवाब में इन्होंने खुलासा किया उन्होंने 24 अक्टूबर 2021 से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था जब ये बिग बॉस का तीसरा हफ्ता था। हालाकि बीते कुछ दिनों पहले दोनो के ब्रेक अप की खबरे खूब लाइम लाइट के थी जिसके बाद दोनो ने इस बात से साफ मना कर दिया था।