Vikrant Massey से Rashmika Mandana तक, IFFI Goa के रेड कारपेट पर सितारों ने दी नई फिल्म पर अपडेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vikrant Massey से Rashmika Mandana तक, IFFI Goa के रेड कारपेट पर सितारों ने दी नई फिल्म पर अपडेट

रेड कारपेट पर सितारों की चमक, विक्रांत और रश्मिका ने साझा की नई फिल्म की डिटेल्स

इफ्फी गोवा के 55वें समारोह में बॉलीवुड, साउथ और टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, समारोह में रेड कारपेट पर पहुंचे सितारों की तस्वीरें। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन गोवा में हुआ है। इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा तक के कई सितारे नजर आए हैं। इसमें रश्मिका मंदाना, रुपाली गांगुली, विक्रांत मैसी, मुकेश जोशी, अरमान मलिक, श्रिया सरन जैसे सितारे रेड कारपेट पर नजर आए।आइए आपको भी दिखाते हैं उनकी झलक

vakarata masaac8d4d39930a86206fa25feae95ce089

अभिनेता विक्रांत मैसी भी इस समारोह में पहुंचे। विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दिल पर छा रही है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म गुजरात के गोधरा स्टेशन पर हुए अग्निकांड की कहानी बताती है।

हरी साड़ी में पहुंची साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। बता दें कि रश्मिका की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिसंबर में रिलीज होने वाली है। रश्मिका की फिल्म का ट्रेलर प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है।

rapal gagal 2fc0fd1f1bd6f07c9a502954bd409c35

55वें फिल्म फेस्टिवल में टीवी की दुनिया के चर्चित शो अनुपमा से फेमस हुईं रुपाली गांगुली भी पहुंची। रुपली हल्की नीली साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। रुपाली इन दिनों अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक विवाद के कारण चर्चा में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।