सूट से साड़ी तक…कांटा लगा गर्ल के ये एथनिक आउटफिट हर ओकेजन पर देंगे परफेक्ट लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूट से साड़ी तक…कांटा लगा गर्ल के ये एथनिक आउटफिट हर ओकेजन पर देंगे परफेक्ट लुक

31304145632184637750846546867254816842653986n

शेफाली जरीवाला ने साड़ी को इंडो वेस्टर्न टच दिया है, उनकी इस रेड कलर की फ्रिल साड़ी में पल्लू के किनारों पर लेस वर्क किया गया है

3135126381249259059140514590632514228776526n

इस लुक में वह गॉर्जियस लग रही हैं, न्यूली वेड्स लड़कियां शेफाली जरीवाला का ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं

467971561184696395880597076701177978576200168n

साड़ी में अगर कोई पार्टी अटेंड करनी हो तो शेफाली जरीवाला की तरह सिल्वर ग्लिटर साड़ी ट्राई कर सकती हैं

468098167184696396180597073310747445428032255n

एक्ट्रेस ने ग्लिटर साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट क्रिएट किया है, सिंपल पोनीटेल के साथ एक्ट्रेस ने मांग टीका के साथ लुक को पूरा किया है

2510870175797016164703691449872410676778579n

इस यलो कलर के सूट में शेफाली जरीवाला प्योर देसी अंदाज में नजर आ रही हैं, शॉर्ट कुर्ती के साथ उन्होंने फ्लोर लेंथ स्कर्ट कैरी किया है, जिस पर लेस और गोटा वर्क किया गया है

2527110742503058637429022492224987443870900n

साथ में एक्ट्रेस ने नेट का मैचिंग दुपट्टा लिया है, सिंपल हेयर स्टाइल के साथ मिनिमल ज्वेलरी और स्मोकी आईज उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं

468128002184696321870597075358789843740949425n

सिल्वर ग्लिटर लहंगे और ब्लैक कलर के फैब्रिक वाले मिरर वर्क ब्लाउज में शेफाली जरीवाला का ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है

468099485184696320610597077535443512668164148n

उन्होंने डायमंड ज्वेलरी के साथ लुक को पूरा किया है, इस तरह का लुक आप वेडिंग फंक्शन में रीक्रिएट कर सकती हैं

471502569184761999160597071342989608173891046n

सिंपल सूट को भी एलिगेंट तरीके से कैरी करना है, ये शेफाली जरीवाला के इस लुक में देखा जा सकता है

471594251184761999220597071569957040572119937n

ग्रे और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाले इस सूट लुक में शेफाली स्टनिंग लग रही हैं, वेलवेट और लिनन या फिर किसी भी शाइनी फैब्रिक के साथ इस तरह का सूट बनवाया जा सकता है

474961253183746527691431205713453473098649769nHina Khan With Boyfriend Rocky: कैंसर की जर्नी में यूं हिना खान का साथ दे रहे बॉयफ्रेंड रॉकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।