Shilpa Shetty से लेकर Kiara Advani तक, आप भी ट्राई कर सकते हैं ये Shimri Saree लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shilpa Shetty से लेकर Kiara Advani तक, आप भी ट्राई कर सकते हैं ये Shimri Saree लुक

पार्टीज और वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं ये शिमरी साड़ी लुक्स

Sharvari Vagh

पार्टीज और वेडिंग में शिमरी साड़ी लुक की अलग ही चमक होती है।

Shilpa Shetty

अगर आप भी शिल्पा शेट्टी और कियारा की तरह साड़ी में गॉर्जियस हैं, तो आप उनके लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Those abssss Coming in RED HOT theshilpashetty wearing shivanandnarresh Earrings and Rings by

फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी इस मरून कलर की शिमरी साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं। आप भी एक्ट्रेस का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Shilpa Shetty

अगर आप कुछ बोल्ड लुक क्रिएट करना चाहतीहैं, तो शिल्पा की ये टोंड बॉडी साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी।

tara sutaria

तारा सुतारिया की इस ग्रे कलर की शिमरी वेस्टर्न साड़ी में आप भी एक्ट्रेस की तरह हॉट लग सकती हैं।

She looks beautiful in black outfit kritisanon

अगर आप भी ब्लैक कलर में कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो आप कृति की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

HIT BOLLYWOOD DESIGN KAJOL DEVGAN SAREE LAUNCHING Just Wowwwww Carry yourself elegantly in this s

मशहूर एक्ट्रेस काजोल की वाइट शिमरी साड़ी उनके लिए एकदम सहीरहेगी, जो कुछ सिंपल ट्राई करना चाहती हैं।

Kiara Advani Hot Golden Saree

कियारा की ये गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी आपको भी एक्ट्रेस की तरह बेहद हॉट दिखा सकती है।

download 52

जाह्नवी कपूर की इस लैवेंडर कलर की शिमरी साड़ी से आप भी इंस्पिरेशन लेकर जलवा बिखेर सकती हैं।

Deepika at the Cannes Film Festival opening ceremony gala dinner deepikapadukone DeepikaAtCanne

दीपिका पादुकोण की ये गोल्डन और ब्लैक साड़ी आपको उनकी तरह सबसे हटकर दिखा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।