सारा अली खान से लेकर इलियाना तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया अपना ब्रेकअप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा अली खान से लेकर इलियाना तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया अपना ब्रेकअप

फिल्म स्टार किताब के पन्नों की तरह रिलेशनशिप स्टेटस बदलते रहते है। हाल ही में कई हाई प्रोफाइल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार , तकरार , रोमांस , ब्रेकअप , रिलेशनशिप में कब किसका नाम जुड़े और कब हटे ये कोई नहीं जानता। यहां फिल्म स्टार किताब के पन्नों की तरह रिलेशनशिप स्टेटस बदलते रहते है। हाल ही में कई हाई प्रोफाइल ब्रेकअप सामने आये जिन्होंने फैंस को भी हैरान कर दिया। रेलशनशिप टूटने के बाद इन सितारों ने खुद को कैसे संभाला आईये देखते है। 
सारा अली खान : 

1572423809 400
हाल ही में सारा अली खान का कार्तिक आर्यन के साथ ब्रेकअप हुआ और  रिलेशनशिप के फेल होने पर दुख मानाने के बजाये श्रीलंका में छुट्टियां बितायी और खुद को कुछ क्वालिटी वक्त दिया।  इंस्टाग्राम पर सारा की चिल आउट तस्वीरें काफी वायरल हुई। 
इलियाना डी क्रूज़ :

1572423817 401
इस ग्लैमरस एक्ट्रेस का भी इसी साल अगस्त में अपने बॉयफ्रेंड एंड्रू नीबोन के साथ ब्रेअकप कर लिया। ब्रेकअप के बाद इन्होने अपनी वैश्यों की कुछ बिकिनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और दिखा दिया की वो सिंगल होकर भी बेहद कूल है। 
विकी कौशल : 

1572423824 402
बॉलीवुड के हैंडसम हंक विकी कौशल का हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से ब्रेकअप हुआ था।  विकी ने अपने दिल को संभालने की बजाये अपने वर्क पर फोकस किया और इसी बीच उनका नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी जुड़ा, जिसमे कटरीना कैफ , भूमि पडनेकर और मालविका मोहन के नाम शामिल है। 
 आलिया भट्ट :

1572423831 403
 बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर के साथ रिलेशन शिप में है पर इससे पहले उनका अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ब्रेकअप हुआ था। आलिया ने ब्रेकअप के साथ अपने गर्ल गैंग के साथ स्पेन में पार्टी सेलिब्रेट और सिंगल होने का जश्न मनाया। 
फरहान अख्तर : 

1572423838 404
मिल्खा सिंह फेम फरहान अख्तर और अधुना भबानी की शादी 16 साल बाद टूट गयी और दोनों अपनी दो बेटियों की को-पेरेंटिंग को लेकर संघर्ष कर रहे है। फरहान ने अपना स्ट्रेस कम करने के लिए अपनी बेटियों के साथ रोड ट्रिप और कई एडवेंचर ट्रिप एन्जॉय किये, जिनकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।