बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार , तकरार , रोमांस , ब्रेकअप , रिलेशनशिप में कब किसका नाम जुड़े और कब हटे ये कोई नहीं जानता। यहां फिल्म स्टार किताब के पन्नों की तरह रिलेशनशिप स्टेटस बदलते रहते है। हाल ही में कई हाई प्रोफाइल ब्रेकअप सामने आये जिन्होंने फैंस को भी हैरान कर दिया। रेलशनशिप टूटने के बाद इन सितारों ने खुद को कैसे संभाला आईये देखते है।
सारा अली खान :
हाल ही में सारा अली खान का कार्तिक आर्यन के साथ ब्रेकअप हुआ और रिलेशनशिप के फेल होने पर दुख मानाने के बजाये श्रीलंका में छुट्टियां बितायी और खुद को कुछ क्वालिटी वक्त दिया। इंस्टाग्राम पर सारा की चिल आउट तस्वीरें काफी वायरल हुई।
इलियाना डी क्रूज़ :
इस ग्लैमरस एक्ट्रेस का भी इसी साल अगस्त में अपने बॉयफ्रेंड एंड्रू नीबोन के साथ ब्रेअकप कर लिया। ब्रेकअप के बाद इन्होने अपनी वैश्यों की कुछ बिकिनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और दिखा दिया की वो सिंगल होकर भी बेहद कूल है।
विकी कौशल :
बॉलीवुड के हैंडसम हंक विकी कौशल का हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से ब्रेकअप हुआ था। विकी ने अपने दिल को संभालने की बजाये अपने वर्क पर फोकस किया और इसी बीच उनका नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी जुड़ा, जिसमे कटरीना कैफ , भूमि पडनेकर और मालविका मोहन के नाम शामिल है।
आलिया भट्ट :
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर के साथ रिलेशन शिप में है पर इससे पहले उनका अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ब्रेकअप हुआ था। आलिया ने ब्रेकअप के साथ अपने गर्ल गैंग के साथ स्पेन में पार्टी सेलिब्रेट और सिंगल होने का जश्न मनाया।
फरहान अख्तर :
मिल्खा सिंह फेम फरहान अख्तर और अधुना भबानी की शादी 16 साल बाद टूट गयी और दोनों अपनी दो बेटियों की को-पेरेंटिंग को लेकर संघर्ष कर रहे है। फरहान ने अपना स्ट्रेस कम करने के लिए अपनी बेटियों के साथ रोड ट्रिप और कई एडवेंचर ट्रिप एन्जॉय किये, जिनकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।