Sara Ali Khan से लेकर एक्ट्रेस Kriti Sanon तक इन अभिनेत्रियों संग अफेयर को लेकर रैपिड फायर में Kartik Aaryan ने किया बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Ali Khan से लेकर एक्ट्रेस Kriti Sanon तक इन अभिनेत्रियों संग अफेयर को लेकर रैपिड फायर में Kartik Aaryan ने किया बड़ा खुलासा

अपनी फिल्म ‘शहज़ादा’ को लेकर इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहे कार्तिक आर्यन अब किसी और भी बात

अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में छाये हुए। बीते दिन 17 फरवरी को फिल्म ‘शहजादा’ ने अपनी पहले दिन की बोनी की। हालाँकि अबतक फिल्म को क्रिटिक से लेकर दर्शको तक के मिले-जुले रिस्पांस मिल रहे हैं। और साथ ही अब फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं जो लगभग 7 करोड़ बताया जा रहा हैं जोकि कुछ ज़्यादा बेहतरीन तो नहीं रहा लेकिन अब फिल्म मेकर्स की पूरी उम्मीदे वीकेंड पर गड़ी हुई हैं कि ये फिल्म जल्द ही इतवार को अपनी बेहतरीन कमाई कर सकती हैं। 
1676715682 untitled project (15)
लेकिन इन सबके बीच कार्तिक ने पहली बार एक रैपिड फायर राउंड के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और साथ ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान और कृति के साथ रिलेशनशिप पर बात करते नज़र आये। दरअसल बॉलीवुड के ‘शहजादा’ कार्तिक आर्यन के एक्ट्रेस सारा अली खान और कृति सेनन को डेटिंग करने के रुमर्स उड़े थे लेकिन ना तो कार्तिक की सारा के साथ रियल लाइफ जोड़ी बनती दिख पायी और न ही एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ ऐसा कोई सीन बन पाया। हालांकि इन तीनो ही एक्टर्स ने कभी इस बारे में कोई बात भी नहीं की।
सारा और कीर्ति को डेट करने पर क्या बोले ‘शहजादे’
1676715415 kartik aaryan sara ali khan are back together 001
दरअसल ई टाइम्स के ‘डेयर ऑल रैपिड फायर’ में कार्तिक से कई सवाल पूछे गए जिसके दौरान उन्होंने उसके जवाब बड़ी ही विनम्रता और हसी मज़ाक के मूड में दिए। उनसे सबसे पहले पूछा गया कि क्या वे सिंगल हैं तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा हाँ। वहीं फिर दूसरे सवाल में कार्तिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने सारा अली खान को डेट किया था। इस सवाल के जवाब में ब्लश करते हुए एक्टर ने कोई जवाब नही दिया।
1676715447 kriti kartik film
वहीं जब उनसे कृति सेनन को लेकर सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कृति को डेट किया था। इस पर एक्टर ने साफ जवाब देते हुए ‘नहीं’ में आनस्वर दिया। यानी इन सभी सवाल-जवाब से ये तो  क्लियर हो गया है कि कार्तिक का सारा के साथ रिलेशनशिप तो था। 
अपने ट्रेलर लांच में क्या बोले थे कार्तिक 
1676715570 untitled project (14)
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के टाइम कहा था, “मैं आने वाले लोगों और सिनेमाघरों में मेरी फिल्मों को देखने के लिए आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के साथ और मेरी आने वाली फिल्मों के साथ भी ऐसा ही होगा. मुझे उम्मीद है कि शहजादा 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेंगे। मुझे बहुत खुशी होगी और इंडस्ट्री को भी फायदा होगा.  यह टोटल फैमिली मास एंटरटेनर है. इसलिए  मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में फैमिली फिल्म देखने आएगी.” अब देखना तो यह होगा कि कल वीकेंड पर कार्तिक की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई कर अपने नाम के झण्डे गाड़ पाती हैं या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।