सैफ अली खान से लेकर रणवीर सिंह तक पर लगे है हॉलीवुड के किरदारों के लुक चोरी करने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैफ अली खान से लेकर रणवीर सिंह तक पर लगे है हॉलीवुड के किरदारों के लुक चोरी करने का आरोप

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर हमेशा से हॉलीवुड की फिल्मों से इंस्पिरेशन लेने के टैग लगा है और कई हिंदी

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर हमेशा से हॉलीवुड की फिल्मों से इंस्पिरेशन लेने के टैग लगा है और कई हिंदी फिल्मों पर हॉलीवुड से कहानी चुराने जैसे आरोप भी लगाए गए है। अब हिंदी फिल्मों के करैक्टर पर भी हॉलीवुड के आइकोनिक किरदारों की नक़ल करने के आरोप लग रहे है। आज हम आपको कुछ ऐसे हिंदी किरदारों से मिलवा रहे है जिनपर ये इलज़ाम है कि उन्हें हॉलीवुड से कॉपी किया गया है। 
1. सैफ अली खान : उदय भान राठौड – जॉन स्नो 

1574671530 500
हाल ही में अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म तानाजी – द अनसंग वारियर में सैफ अली खान के लुक को रिलीज़ किया। इस फिल्म में सैफ अली खान उदय भान राठौड का किरदार निभा रहे है। सैफ के लुक को सोशल मीडिया पर मशहूर टीवी करैक्टर जॉन स्नो की नक़ल कहा जा रहा है। 
2. रणवीर सिंह : अल्लाउद्दीन खिलजी – खल ड्रोगो 
1574671537 501
रणवीर सिंह ने फिल्म पद्मावत में अल्लाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था और उन्हें इस किरदार के लिए कई अवार्ड भी मिले।  सोशल मीडिया पर रणवीर के लुक को मशहूर टीवी सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स के किरदार खल ड्रोगो से प्रेरित बताया। 
3. आमिर खान : फिरंगी मल्लाह – जैक स्पैरो 

1574671543 502
आमिर खान ने फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में फिरंगी मलाह का किरदार निभाया था और सोशल मीडिया पर उनके लुक को हिट हॉलीवुड सीरीज पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन के आइकोनिक किरदार जैक स्पैरो की नक़ल बताकर खूब ट्रोल किया गया। 
4. फातिमा सना शेख : जफिरा – गुनेवरे

1574671551 503
फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में फातिमा सना शेख ने जफिरा का किरदार निभाया था और उनके लुक को पहले बाहुबली में अनुष्का शेट्टी के किरदार की नक़ल बताया गया। वहीं बाद में फिल्म किंग आर्थर की गुनेवरे के किरदार की कॉपी बताया गया। 
5. अमिताभ बच्चन :  खुदाबक्श – कैप्टन बारबोसा 

1574671557 504
फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन ने खुदाबक्श का किरदार निभाया था और उन्हें भी इस किरदार के लुक के लिए काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि उनका किरदार हॉलीवुड सीरीज ‘पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन’ के किरदार कैप्टन बारबोसा की कॉपी करार दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।