राधिका मर्चेंट से लेकर अदिति राव हैदरी तक, इस साल ट्रेंड में रहे ये ब्राइडल लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राधिका मर्चेंट से लेकर अदिति राव हैदरी तक, इस साल ट्रेंड में रहे ये ब्राइडल लुक

radhika merchants wedding lehenga was designed by abu jani sandeep khosla 124811787

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगीं, अपनी शादी में उन्होंने एक से बढ़कर एक डिजाइनर ड्रेस पहनी

Anant Radhika Wedding day

शादी में उन्होंने व्हाइट और गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें रेड कलर का बॉर्डर दिया हुआ था, इसके साथ उन्होंने एक रेड कलर की एडिशनल चुन्नी भी पहनीं

450536686184543436710109016746866877220066275n 2024 07 86fc8c2d4f6aba4fc69a7e19f6bc598c

उनका ब्राइडल लुक बेहद ही खूबसूरत था और उन्होंने अपनी बहन की शादी की ज्वेलरी कैरी की थी, इस पोलकी ज्वेलरी में वह बेहद ही खूबसूरत लगीं

429451107 703971615279368 4248034426123779178 n

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी को एक्टर जैकी भगनानी के साथ 7 फेर लिए, उन्होंने अपनी शादी में पेस्टल कलर का फ्लोरल प्रिंट 3D डिजाइन का लहंगा पहना

429170416 8049905551691369 8700103733738798139 n

इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज और हैवी कुंदन की ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा किया

469479392 18471971533009887 7619841328125944295 n

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने साउथ एक्टर नागा चैतन्य के साथ 4 दिसंबर को शादी की, उनका ब्राइडल लुक साउथ इंडियन कल्चर से इंस्पायर्ड था

469642742184719715720098872582526190043476229n

उन्होंने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी और उसके साथ गोल्ड ट्रेडिशनल ज्वेलरी पेयर की, जैसा तेलुगू दुल्हन पहनती हैं

460162559 18454892422043618 5741269660398732253 n

अदिति राव हैदरी ने भी कुछ समय पहले एक्टर सिद्धार्थ के साथ शादी रचाई, उनके दो ब्राइडल लुक चर्चा में रहे, एक में उन्होंने गोल्डन और आइवरी कलर का साउथ इंडियन स्टाइल का लहंगा कैरी किया था

468625840184689025720436182227950244724844404n

दूसरे फंक्शन में उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का रेड कलर का लहंगा पहना, जिसके साथ कुंदन की ज्वेलरी पेयर की थी.

449132281184454659510103965462105751706055735n

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ब्राइडल लुक को एकदम मिनिमल रखा, उन्होंने हैवी लहंगे की जगह लाल कलर की बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें गोल्डन कलर का जरी वर्क किया हुआ था, उसके साथ उन्होंने एमराल्ड ज्वेलरी पेयर की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।