Priyanka Chopra से लेकर Govinda तक इन सेलेब्स ने भुगता बॉलीवुड में गैंगिज्म और नेपोटिज्म का खामियाजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Priyanka Chopra से लेकर Govinda तक इन सेलेब्स ने भुगता बॉलीवुड में गैंगिज्म और नेपोटिज्म का खामियाजा

मशहूर हस्तियों ने भाई-भतीजावाद के बारे में बात की और बताया कि कैसे इस चक्कर में उनका करियर

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर लोगों ने अलग-अलग धारणाएं बना ली हैं। कुछ लोगों में तो गैंगिज्म और नेपोटिज्म को लेकर बहस भी छिड़ी। ये लड़ाई लम्बे समय से चलती आ रही है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच कई मशहूर हस्तियों ने भाई-भतीजावाद के बारे में बात की और बताया कि कैसे इस चक्कर में उनका करियर चौपट हो गया। इस लिस्ट में 5 ऐसे सितारें शामिल है जिनका नाम सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि इन्हे भी इंडस्ट्री में सताया गया है।  
1680176928 priyanka chopra 163963470440
प्रियंका चोपड़ा
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने रिवील करते हुए कहा, ‘इंडस्ट्री में मुझे एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, मुझे शिकायत थी। मैं उस गेम को खेलने में अच्छी नहीं हूं इसलिए मैं राजनीति से थक गई थी और मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है। इस म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया। मैं उन फिल्मों के लिए तरसती नहीं थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी। लेकिन मुझे कुछ क्लबों और लोगों के गुटों अट्रैक्ट करना पड़ता। इसके लिए ग्रोवलिंग की जरूरत थी और मैंने काफी काम किया था, लंबे समय तक मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं इसे करना चाहता हूं।’
1680176897 254821597 568123744273383 6355800155360913055 n
कंगना रनौत  
कंगना हमेशा से इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म के बारे में मुखर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि जावेद अख्तर ने उनसे कहा था कि अगर वो ऋतिक रोशन से माफी नहीं मांगती हैं तो उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। वहीं, महेश भट्ट के बारे में उन्होंने कहा है, उन्होंने अपनी फिल्म करने से मना करने के लिए उन पर चप्पल फेंकी। एक्ट्रेस ने ये तक दावा किया कि उनकी छवि एजेंसियों ने झूठी खबरें और अफवाहें फैलाकर खराब की थी। कंगना ने ये भी रिवील किया कि सलमान खान की फिल्म सुल्तान को रिजेक्ट करने के बाद उन्हें आदित्य चोपड़ा ने धमकी दी थी।
1680177384 ar rahman 2 1
ए आर रहमान 
ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने एक बार खुलासा किया था कि वो बॉलीवुड में कम काम क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि एक “गैंग” उनके बारे में झूठी अफवाहें फैला रहा है, जो उन्हें काम पाने से रोक रहा है। उन्होंने कहा, “मैं अच्छी फिल्मों को ना नहीं कहता, लेकिन मुझे लगता है कि एक ग्रुप है, जो गलतफहमी के कारण कुछ झूठी अफवाहें फैला रहा है।”
1680177394 sonu nigam3
सोनू निगम  
एक बार इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सोनू निगम ने बताया था कि कैसे म्यूजिक माफिया फिल्म इंडस्ट्री से बड़ा है। उनका कहना है कि वो बिज़नेस में हेरफेर करते हैं और एस्पायरिंग सिंगर्स के करियर को बेरहमी से बर्बाद कर देते हैं। “प्रोडूसर, डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर सभी काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर संगीत कंपनी कहती है, ये हमारा कलाकार नहीं है”। इतना ही नहीं एक वीडियो में सोनू निगम ने टी-सीरीज और भूषण कुमार पर म्यूजिक माफिया होने का आरोप लगाया था। जिसपर मोनाली ठाकुर, कैलाश खेर और सलीम मर्चेंट जैसे सिंगर्स ने भी अपनी सहमति जताई थी।
1680177402 govinda 21608538476
गोविंदा 
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि गोविंदा जैसे शानदार एक्टर को उनके करियर में एक बुरा दौर देखने के बाद इंडस्ट्री से दूर कर दिया गया था। उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि कैसे उनकी फिल्म, जो प्रोडक्शन में थी, कुछ लोगों के कारण ले ली गई। ये फिल्म पहले ही बन चुकी थी, लेकिन फिर भी उन्हें इन सब से गुज़ारना पड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।