Style Icons Awards: Kriti Sanon से लेकर Mouni Roy और Anushka Sharma तक इन अदाकाराओं संग दिखी Varun Dhawan की शानदार केमिस्ट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Style Icons Awards: kriti sanon से लेकर Mouni Roy और Anushka Sharma तक इन अदाकाराओं संग दिखी Varun Dhawan की शानदार केमिस्ट्री

बीती रात से स्टाइल आइकन अवार्ड 2023 की शानदार नाईट से सितारों की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आ

बीती रात 24 मार्च को स्टाइल आइकन अवार्ड 2023 की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया के गलियारों पर बड़ी तेज़ी से वायरल होती नजर आ रही हैं जहां पर एक ओर रेड कार्पेट पर बॉलीवुड स्टार काफी सजे धजे दिख रहे हैं तो वही इस अवार्ड नाईट की रोनक भी देखने लायक हैं। 
यूँ तो आपने रेड कारपेट पर कई सितारो को चमचमाते देखा होगा लेकिन अब जिनकी तस्वीरें हम आपको दिखाएंगे वह बेहद ही खास अंदाज़ में इस अवार्ड में अपनी शिरकत देते नज़र आये। जी हाँ….! हम बात कर रहे हैं सुई धागा फेम स्टार्स अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की जिनकी इस अवार्ड के दौरान कुछ अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिली। 

सामने आई इन तस्वीरों में वरुण धवन,अनुष्का शर्मा और कृति सैनन ने रेड कार्पेट को गॉसिप स्टेज ही बना डाला। जैसे ही ये लोग एक दूसरे से मिले वैसे ही इनकी जो गॉसिप शुरू होती देखि गई उनकी तो मानो कोई रोकथाम ही नहीं थी। अनुष्का शर्मा और वरुण धवन काफी देर तक बातें करते नजर आए थे। दोनों इस दौरान साइड में खड़े हुए खूब खिलखिला रहे थे और एक दूसरे से बात करने में बिलकुल मशरूफ ही हो गए। 

और ना सिर्फ ये सुई धागा एक्टर्स बल्कि इस गॉसिप का हिस्सा बनती नज़र आई वरुण की अज़ीज़ दोस्त कृति सेनन भी अनुष्का संग खूब गप्पे लड़ती दिखी। कृति सेनन और अनुष्का शर्मा के बीच भी इस दौरान काफी शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही थी। दोनों को बात करते देख लग रहा था कि दोनों एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं। 
इस शानदार अवार्ड नाईट के लिए अनुष्का ने ब्लैक थाई स्लिट गाउन चूस किया हुआ था, साथ ही शीक बन बनाए हुए डायमंड ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पेयर अप किया हुआ था। न्यूड मेकअप के साथ उनका बनाया हुआ फ्लैट बन अनुष्का के लुक को एक अलग ही क्लासी लुक दे रहा था। 
1679721525 4dc289c2ad8e0f65492165ab5c15e8654b155
वरुण धवन और मौनी रॉय भी इस रेड कार्पेट पर एक दूसरे से टकराए, दोनों ने एक दूसरे को ग्रीट कर कैमरा के सामने कई पोज भी दिए साथ ही इस दौरान दोनों के बीच थोड़ी बात-चीत भी होती देखी गई। जिसके बाद दोनों आगे की ओर बढ़ गए। 

मौनी ने अवार्ड शो में ऑफ शोल्डर टाइट फिटेड ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स कैरी की हुईं थी। 
1679721518 dc4efc23b084390a8c4d47f86759e76949b1f
स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स की शाम बड़ी ही रंगीन नजर आई ना केवल एक्ट्रेसेस बल्कि एक्टर्स ने भी अपने डैशिंग लुक में एंट्री मारी। वही अपना हैंडसम हंक वाला लुक दिखते हुए वरुण धवन शिमरी ब्लेजर में काफी कूल लग रहे थे। जिसके साथ उन्होंने ब्लैक फॉर्मल शूज़ पहने हुए थे। साथ ही अपने चार्मिंग लुक्स से सबको दीवाना करते नज़र आये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।