जान्हवी कपूर से लेकर अभिषेक बच्चन तक , ये पांच सेलिब्रिटीज देती है ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जान्हवी कपूर से लेकर अभिषेक बच्चन तक , ये पांच सेलिब्रिटीज देती है ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सोशल मीडिया पर आये दिन ट्रोल करना एक ट्रेंड बन गया है और चाहे कोई

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सोशल मीडिया पर आये दिन ट्रोल करना एक ट्रेंड बन गया है और चाहे कोई भी मुद्दा हो फिल्मीु हस्तियों को अक्सर उसमे घसीट ही लिया जाता है।  अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स ट्रॉल्लिंग को इग्नोर करते है पर कुछ सितारे चुप बैठने वालों में से नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे है, जिन्होंने ट्रोलर्स को उनके ही अंदाज में करारा जवाब दिया है। 
1. अभिषेक बच्चन : 
1577086650 ezgif.com webp to jpg
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले सितारों में एक है और सोशल मीडिया पर कई बार ये ट्रोलर्स के निशाने पर भी आये है। हाल ही में एक ट्रोलर ने अभिषेक बच्चन के पोस्ट पर ‘बेरोज़गार’ कमेंट किया।  अभिषेक चुप नहीं रहे और ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि  नहीं बेरोजगार नहीं , कोई व्यक्ति जो कुछ भी कर रहा है उसे करना पसंद करता है। ”
2.जान्हवी कपूर : 

1577086657 ezgif.com webp to jpg (1)
एक ट्रोलर ने धड़क फेम एक्ट्रेस को कपडे रिपीट करने पर ट्रोल करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि उन्होंने अभी इतने पैसे भी नहीं कमाए है कि रोज नए कपडे पहन सके। 
3. मलाइका अरोड़ा : 

1577086664 ezgif.com webp to jpg (2)
अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने के बाद मलाइका को ऐज – गेप के लिए काफी ट्रोल किया गया। ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए मलाइका ने बिकिनी पिक्चर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा , ‘”खुश रहना एक पसंद है। मैं खुश रहना चुनती हूं … मुझे भी लगता है कि खुशी मुझ पर अच्छी लगती है … इसलिए आप अपनी नेगेटिविटी को अपने पास ही रखे , मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। ‘
4.निक जोनस : 

1577086669 ezgif.com webp to jpg (3)
अमेरिकी सिंगर एक्टर निक जोनस को अक्सर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से ऐज – गेप को लेकर ट्रोल किया जाता है। प्रियंका ने एक पोस्ट किया कि उनके पति ने सिर्फ 27 साल की उम्र में जो कामयाबी हासिल की है उसपर उन्हें बेहद गर्व है।’ फैंस ने उन्हें ट्रोल किया कि निक की उम्र 27 नहीं बल्कि 26 साल है। निक अपनी पत्नी के बचाव में उतरे और ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा कि शायद प्रियंका ही है जिन्हे उनकी उम्र के बारे में सबसे ज्यादा पता है। ‘
5. मिलिंद सोमन : 

1577086674 ezgif.com webp to jpg (4)
बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कुंवर की उम्र के बीच 25 साल का अंतर है। इस बात पर उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है और एक ट्रोलर ने मिलिंद को निशाना बनाते हुए कहा कि उनकी पत्नी को उन्हें पिता बुलाना चाहिए। इस ट्रोल का जवाब देते हुए मिलिंद ने लिखा कि, ‘हां कभी कभी वो मुझे पापा बोल देती है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।