ठाकुर अनूप सिंह एक भारतीय फिल्म एक्टर और बॉडी बिल्डर हैं। ये टीवी की दुनिया के वर्ष 2013 में पौराणिक शो महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका के लिए जाने जाते हैं। इन्होनें कईं टॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में भी कईं अहम किरदार निभाएं हैं। वहीं अब ठाकुर अनुप सिंह छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नज़र आ रहे है। उनकी ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमा घरो में रिलीज हुई, इस फिल्म के दमदार प्रदर्शन से उन्होनें सभी का दिल जीता। ये फिल्म मराठी और हिंदी दो भाषाओ में रिलीज़ हुई। उनका टीवी से फिल्मों तक का ये सफर काफी प्रेरणदायक रहा है, इसी के साथ ठाकुर अनुप सिंह पंजाब केसरी के साथ जुड़े और उन्होनें अपनी इस इंस्पिरेशनल जर्नी के बारे में बात की और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कईं खुलासे किए।
ठाकुर अनुप सिंह ने पंजाब केसरी के साथ खास बात-चीत में अपने जीवन की कठिनाइओ, पाइलेट बनने से लेकर एक्टर बनने तक का सफर और टीवी से फिल्मों में आने का अनुभव भी साझा किया। उन्होनें फिटनेस को लेकर भी कईं खुलासे किए, बता दें कि ठाकुर अनुप सिंह ने फिटनेस को लेकर भी कईं मिथ्स के बारे में बात की ।
इसी के साथ ठाकुर अनुप सिंह ने साउथ इंडस्ट्री में अपने काम को लेकर भी खुलकर बात की,उन्होनें अल्लु अर्जुन के साथ काम करने के अनुभव को लेकर भी बात की,उन्होनें साउथ के सुपरस्टार सुरिया के साथ काम करने को लेकर भी बात की।
उनसे जब पुछा गया कि साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में काम करने में फर्क महसुस किया तो इस पर उन्होनें कहा कि वो इसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के तौर पर देखते हैं जहीं वो सभी के साथ मिलकर काम करने पसंद करते हैं।
अनूप सिंह फिटनेस फ्रीक हैं। वह बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रोन्ज जैसे खिताब जीत चुके हैं। 34 साल के अनूप टीवी शोज के बाद फिल्मों में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में काम किया है। वह कमांडो 2, खिलाड़ी और तीस मार खां जैसी फिल्में की हैं।