Deepika से लेकर Janhvi तक ये हैं Royal Banarasi Look, आप भी करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika से लेकर Janhvi तक ये हैं Royal Banarasi Look, आप भी करें ट्राई

बनारसी साड़ी में बॉलीवुड की हसीनाएं, जानें उनके ट्रेडिशनल स्टाइल सीक्रेट्स

Graceful and Glamorous Styling Tips for Banarasi Sarees

बनारसी साड़ी बॉलीवुड हसीनाओं की फेवरेट एथनिक चॉइस मानी जाती है, जो इन्हें और भी खूबसूरत दिखाती है।

Banarasi Silk Sarees Guide For Brides To Be ShaadiWish

चलिए आज देखते हैं कि कौन-कौन सी हैं वो एक्ट्रेस, जिनके बनारसी लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

TARA Sutaria carries off her regal look with grace and elegance celebsnagari TaraSutar

रेड बनारसी साड़ी के साथ तारा सुतारिया का ये स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ सिंपल, एलिगेंट और रिच वाइब्स से भरपूर है।

46443873217913683482672163394093855323438621n

जाह्नवी ने ब्लू बनारसी साड़ी को बड़े झुमकों के साथ पेयर किया है, जो उनके लुक को एकदम रॉयल और ट्रेडिशनल बना रहा है।

download 6

कंगना ने ऑरेंज बनारसी साड़ी को मैचिंग एंबेलिश्ड ब्लाउज़ के साथ पहना है, जो हर मौके के लिए परफेक्ट ट्रेडिशनल टच दे सकता है।

deepika

मैचिंग फुल-स्लीव ब्लाउज़ दीपिका की पहनी ब्लू बनारसी साड़ी उनके लुक को काफी शानदार दिखा रही है।

3756206193168084775495765687797731576944299n

नोरा फतेही ने ग्रीन बनारसी साड़ी को कॉन्ट्रास्ट वेलवेट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया,जो उनके लुक को एकदम हटके और स्टाइलिश दिखा रहा है।

download 3

कियारा आडवाणी मेजेंटा कलर की बनारसी साड़ी डीप नैक ब्लाउज़ के साथ पहन रहीहैं, जो उनके लुक को मॉडर्न लुक दे रहा है।

download 4

सोनाक्षी सिन्हा ने रेड बनारसी साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाकर अपने लुक को एक ग्रैंड लेवल दिया है।

Aditi Rao Hydaris Killer Looks

बनारसी साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहींहोती, इसलिए हर उम्र के लोग इन लुक्स को ट्राई कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।