बनारसी साड़ी बॉलीवुड हसीनाओं की फेवरेट एथनिक चॉइस मानी जाती है, जो इन्हें और भी खूबसूरत दिखाती है।
चलिए आज देखते हैं कि कौन-कौन सी हैं वो एक्ट्रेस, जिनके बनारसी लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
रेड बनारसी साड़ी के साथ तारा सुतारिया का ये स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ सिंपल, एलिगेंट और रिच वाइब्स से भरपूर है।
जाह्नवी ने ब्लू बनारसी साड़ी को बड़े झुमकों के साथ पेयर किया है, जो उनके लुक को एकदम रॉयल और ट्रेडिशनल बना रहा है।
कंगना ने ऑरेंज बनारसी साड़ी को मैचिंग एंबेलिश्ड ब्लाउज़ के साथ पहना है, जो हर मौके के लिए परफेक्ट ट्रेडिशनल टच दे सकता है।
मैचिंग फुल-स्लीव ब्लाउज़ दीपिका की पहनी ब्लू बनारसी साड़ी उनके लुक को काफी शानदार दिखा रही है।
नोरा फतेही ने ग्रीन बनारसी साड़ी को कॉन्ट्रास्ट वेलवेट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया,जो उनके लुक को एकदम हटके और स्टाइलिश दिखा रहा है।
कियारा आडवाणी मेजेंटा कलर की बनारसी साड़ी डीप नैक ब्लाउज़ के साथ पहन रहीहैं, जो उनके लुक को मॉडर्न लुक दे रहा है।
सोनाक्षी सिन्हा ने रेड बनारसी साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाकर अपने लुक को एक ग्रैंड लेवल दिया है।
बनारसी साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहींहोती, इसलिए हर उम्र के लोग इन लुक्स को ट्राई कर सकते हैं।