टीम इंडिया ने 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस और मशहूर हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी. ‘छावा’ एक्टर विक्की कौशल, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी, अनुपम खेर, जावेद अख्तर और कई अन्य हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी है.
चिरंजीवी, अनुष्का शर्मा, शरवरी वाघ, विक्की कौशल, मीरा कपूर, जैकी भगनानी, अनुपम खेर, उर्वशी रौतेला, जावेद अख्तर, रकुल प्रीत सिंह समेत अन्य हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की।
विक्की कौशल
साल 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग (50 करोड़) के रूप में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली और रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल ‘छावा’ के अभिनेता विक्की कौशल ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “ रिकॉर्ड तोड़ने वाला, रिकॉर्ड बनाने वाला।”
भारत माता की जय! ❤️🇮🇳🇮🇳 #INDvsPAK #Cricket pic.twitter.com/nzgOfSQluV
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 23, 2025
अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी भारत की शानदार जीत का जश्न मनाया है, उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) भारत बनाम पाकिस्तान मैच की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें विराट कोहली और पाकिस्तान के दिए गए 242 रनों के लक्ष्य को पूरा करने की झलक दिखाई गई है. इसे साझा करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, ‘भारत माता की जय.’
चिरंजीवी
साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखने दुबई पहुंचे थे. शानदार जीत के बाद मेगास्टार ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया और अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘हुर्रे… भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. क्या मैच था.’
Virat Kohli , zindabad. !!! . We all are so so so proud of you !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 23, 2025
जावेद अख्तर
मशहूर राइटर जावेद अख्तर ने भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए एक्स हैंडल का सहारा लिया. उन्होंने अपने पोस्ट में विराट कोहली और टीम इंडिया के नारे लगाते हुए जश्न मनाया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘विराट कोहली, जिंदाबाद, हम सभी को आप पर बहुत बहुत गर्व है.’
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना सामंथा रुथ प्रभु भी विराट कोहली की सेंचुरी से काफी खुश हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट के 100 सीन की एक तस्वीर पोस्ट की है और इसे स्पार्क वाले इमोजी जोड़े हैं. उन्होंने कोहली के सिर पर क्राउन वाला इमोजी भी लगाया है.