अनुपमा की Rupali Ganguli से लेकर Arjun Bijlani तक, टीवी के ये अभिनेता हुए शिव आराधना में मग्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुपमा की Rupali Ganguli से लेकर Arjun Bijlani तक, टीवी के ये अभिनेता हुए शिव आराधना में मग्न

टीवी स्टार्स को यूँ तो कई दिनों पर स्पॉट किया जाता हैं लेकिन इन सब में से एक

आज पूरे भारत में जहां लोग शिवरात्रि के पावन मौके पर शिव आराधना में लींन नज़र आ रहे हैं वही एक ओर भोले भंडारी की आराधना में पूरा टीवी जगत भी डूबा नज़र आ रहा हैं। टीवी के कई मशहूर अभिनेता इस दिन शिव शम्भू से अपना वरदान मांगने मंदिरो में पहुंचे। 
अनुपमा पहुंची शिव आराधना पर 
1676717777 01 02 2023 rupali mahakal ujjain og
स्टार प्लस का फेमस शो ‘अनुपमा’ फैम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी शिव की बहुत बड़ी भक्त मानी जाती हैं उन्हें अक्सर शिव की आराधना करते हुए देखा गया ऐसे में शिवरात्रि के पावन मौके पर वह शिव की पूजा न करे ऐसा होना तो नमुमकिन ही होगा। हाल ही में रुपाली ने माहाकार मंदिर में जाकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया था।
अर्जुन भी हुए शिव भक्ति में मग्न 

टीवी के मशहूर अभिनेता और कई सरे रियलिटी शोज़ को होस्ट कर चुके अर्जुन बिजलानी भी इस मौके पर शिव की भक्ति में डूबे हुए नज़र आये उन्होंने भी शिवरात्रि पर भोलेनाथ के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते हुए देखा गया। 
अंगूरी भाभी ने भी माँगा वरदान 
1676718158 993235784122313f0db1f303a01f7b15af2fb
अंगूरी भाभी के नाम से घर-घर में अपनी पहचान बना लेने वाली अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शिवांगी अत्रे ने भी फैंस को अपने ट्रेडिशनल अटायर में शिवरात्रि की शुभकामनाये दी। 
महादेव की सति ने भी शिवरात्रि पर कही ये बात 
1676718302 untitled project (17)
देवो-के-देव-महादेव से सति का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बना लेने वाली मौनी रॉय भी शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं, उनका कहना हैं कि वह बचपन से ही भोलेनाथ की पूजा करती आ रही हैं। 
तांडव कर निया शर्मा ने भी दी शिवरात्रि की शुभकामनाये 

इन दिनों कलर्स टीवी के डांस शो ‘झलक दिखला जा’ पर नज़र आ रही निया शर्मा ने भी शो में किये तांडव वीडियो को शेयर कर अपने फैंस को शिवरात्रि की शुभकामनाये दी हैं। 
सुधांशु पांडे भी हैं भोलेनाथ के भक्त 
1676718462 untitled project (18)
सीरियल अनुपमा में वनराज शाह का किरदार अदा कर रहे सुधांशु पांडे भी भोलेभंडारी के बहुत बड़े भक्त बताये जाते हैं। सुधांशु को कई बार शिव जी के मंदिर में स्पॉट भी किया जाता हैं। 
मेडिटेशन के लिए करती हैं शिव आराधना 
1676718568 screenshot 5
शिव की आराधना में लीन टीवी की एक और एक्ट्रेस भी शिव को अपने मेडिटेशन गुरु मानती हैं वह को और नहीं बल्कि स्वरागिनी की स्वरा यानी हेली शाह हैं जो खुद को शिव भक्त बताती हैं और मेडिटेशन के लिए शिव की पूजा-अर्चना भी करती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।