Ajay से Varun तक, चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत का सेलेब्स ने मनाया जश्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ajay से Varun तक, चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत का सेलेब्स ने मनाया जश्न

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर सेलेब्स ने दी बधाई, ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारत-ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है। भारत की फाइनल में एंट्री से देश के साथ ही फिल्म जगत के सितारों का उत्साह देखते बना। क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जश्न मनाया और टीम इंडिया को बधाई दी। अजय देवगन, वरुण धवन के साथ ही अन्य सितारे भी इस बड़ी जीत पर झूम उठे।

अनुपम खेर ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमी फाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेता भी गदगद हो गए और अपनी खुशी जाहिर किए बिना नहीं रह पाए। दिग्गज अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए X (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया और केवल 4 ही शब्दों में अपने दिल की बात कह दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘भारत माता की जय।’ इसी के साथ उन्होंने #IndianCricketTeam #ChampionsTrophy2025 जैसे टैग्स का इस्तेमाल किया।

अजय देवगन भी हुए खुश

अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘फाइनल में और वह भी स्टाइल में! 2023 विश्व कप से चूकने के बाद जो जीत हम चाहते थे वह पूरी हो गई है, और इसे खत्म करने का क्या शानदार तरीका है। चैंपियंस बनने के एक कदम करीब!!’

483075462184478595100796397900808907711499043n

अथिया शेट्टी ने शेयर की पति की तस्वीर

अथिया शेट्टी ने पति ग्राउंड से पति केएल राहुल की तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की और अपनी खुशी जाहिर की। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘टीम इंडिया को शानदार जीत और फाइनल में पहुंचने पर बधाई। ऑल द बेस्ट बॉयज!’ आफताब शिवदसानी ने मैच देखते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘हम फिनाले में पहुंच गए।’

482657023184958470660292456678343233955410713n

9 मार्च को फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। अब टीम इंडिया 9 मार्च को होने वाले फाइनल में पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।