महाराष्ट्र के मुंबई में मशहूर सोशल मीडिया हस्तियों रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्व मुखीजा, जिन्हें ‘बीयरबाइसेप्स’ और ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ नामक शो में कथित तौर पर ‘अपमानजनक भाषा’ के इस्तेमाल को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. इनके अलावा कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ भी शिकायत की गई है. जानकारी के मुताबिक शो के आयोजकों के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर्स पर भी मामला दर्ज किया गया है. मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग के समक्ष दर्ज की गई शिकायत में उल्लेखित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. बता दें कि कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा, ‘बीयर बाइसेप्स पॉडकास्टर’ के साथ रैना के शो के एक एपिसोड में शामिल हुए थे.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस क्या बोले?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी पत्रकारों ने पॉडकास्टर की टिप्पणी के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने कहा, “मुझे इसके बारे में पता चला है. मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है. चीजों को गलत तरीके से कहा और पेश किया गया है. हर किसी को बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन हमारी स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता पर हमला करते हैं.” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारतीय समाज में कुछ नियम हैं और अगर कोई उनका उल्लंघन करता है, तो इसे गलत माना जाता है. इस बीच उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है.
कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए है.
ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं.
पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और… pic.twitter.com/RzeKrs6OfB— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) February 10, 2025
मनोज मुंतशिर ने लगाई क्लास
लिरिसिस्ट और राइटर मनोज मुंतशिर ने भी इस मामले पर अपनी राय दी. वे एक्स पर पोस्ट करते हुए यूट्यूबर्स पर भड़कते नजर आए. उन्होंने लिखा- ‘ये कॉमेडी का वो लेवल है, जिसने इंसानियत का स्तर गिरा दिया है. कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए है. ये पिशाच, ये ठरकी, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कारों से दूर करने का संकल्प ले चुके हैं.’
सुप्रिया श्रीनेत ने दिया रिएक्शन
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर रिएक्शन दिया और कहा, “यह रचनात्मक नहीं है. यह परवर्ट है और हम व्यवहार को सामान्य नहीं मान सकते. यह तथ्य कि इस टिप्पणी को जोरदार तालियां बजीं, हम सभी को चिंतित होना चाहिए.”
उल्लेखनीय है रणवीर अल्लाहबादिया या एपिसोड के किसी अन्य क्रिएटर ने अभी तक विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पिछले साल दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्लाहबादिया को ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया था.