Action, Comedy से लेकर Thriller तक ये फिल्में और वेब सीरीज OTT पर मचाएंगी धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Action, Comedy से लेकर Thriller तक ये फिल्में और वेब सीरीज OTT पर मचाएंगी धमाल

OTT पर धमाल मचाने को तैयार नई फिल्में और वेब सीरीज

जून 2025 मनोरंजन प्रेमियों के लिए खास होगा, क्योंकि ओटीटी पर ‘स्पेशल ऑप्स 2’, ‘स्टोलन’, ‘जाट’ जैसी फिल्में और शो आ रहे हैं। करण जौहर का ‘द ट्रेटर्स’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ भी इस महीने का हिस्सा हैं, जो एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का फुल डोज़ लेकर आएंगे।

जून 2025 एंटरटेनमेंट (Entertainment) के शौकीनों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। इस महीने सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज (Webseries) रिलीज हो रही हैं। के.के. मेनन (Kay Kay Menon) की चर्चित वेब सीरीज (Webseries)‘स्पेशल ऑप्स 2’(Special Ops2) 2 जून को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर आने वाली है, जबकि अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की थ्रिलर फिल्म ‘स्टोलन’(Stolen) 4 जून को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होगी। सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की हिट फिल्म ‘जाट’(Jaat) अब 5 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम (Stream) होगी। इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar) का नया रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’(The Traitors) 12 जून को आएगा, और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की देशभक्ति से भरपूर ‘केसरी चैप्टर 2’(Kesari Chapter2) 13 जून को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म भी इसी महीने रिलीज (Release) होंगी। इस महीने की ये एंटरटेनमेंट लिस्ट एक्शन (Action), कॉमेडी (Comdedy) और ड्रामा (Drama) का फुल डोज़ लेकर आ रही है।

Special Ops2

स्पेशल ऑप्स 2

के. के. मेनन की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज “स्पेशल ऑप्स” का दूसरा सीजन 2 जून को जियो सिनेमा पर आने वाला है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित यह सीरीज देशभक्ति, इमोशन और थ्रिल का बेहतरीन मेल है।

Stolen

स्टोलन

4 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही फिल्म “स्टोलन” एक थ्रिलर ड्रामा है जिसमें अभिषेक बनर्जी का बेहद गंभीर और इंटेंस अवतार देखने को मिलेगा। ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर लिया है।

Jaat

‘जाट’ अब ओटीटी पर

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म “जाट”, जो बॉक्स ऑफिस पर करीब 88 करोड़ रुपये कमा चुकी है, अब 5 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। एक्शन प्रेमियों के लिए यह फिल्म जरूर देखने लायक है।

The Traitors

द ट्रेटर्स

करण जौहर 12 जून से अपना नया रियलिटी शो “द ट्रेटर्स” लेकर आ रहे हैं, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। यह शो छल, गेमप्ले और मनोरंजन का डोज़ है।

Kesari Chapter2

केसरी चैप्टर 2

13 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म “केसरी चैप्टर 2”, जो जलियांवाला बाग नरसंहार से प्रेरित है।

Kapil Sharma Show

कपिल शर्मा की वापसी

21 जून को नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो लौटेगा। दर्शकों को एक बार फिर मस्ती, ठहाकों और मजेदार किरदारों की झलक देखने को मिलेगी।

Dipika Kakkar: दीपिका को स्टेज 2 कैंसर – इंस्टाग्राम पर मांगी दुआएं

Ground Zero

ग्राउंड जीरो

27 जून को प्राइम वीडियो पर इमरान हाशमी की “ग्राउंड जीरो” रिलीज होगी। यह फिल्म युद्ध, सस्पेंस और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।