निया शर्मा की ओवर बोल्‍डनेस पर फ्रेंड्स मारते थे ताना, बोलें - अवॉर्ड शोज में न्यूड होकर क्यों घूमती हो? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निया शर्मा की ओवर बोल्‍डनेस पर फ्रेंड्स मारते थे ताना, बोलें – अवॉर्ड शोज में न्यूड होकर क्यों घूमती हो?

निया शर्मा ने खुलासा किया है कि उनके बोल्ड लुक्स को लेकर उन्‍हें एक्‍स बॉयफ्रेंड से लेकर दोस्‍तों

टीवी की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके आउटफिट्स को बहुत पसंद किया जाता है, लेकिन एक बार फैशन चॉइस को लेकर दोस्तों ने ही उनका बहुत बुरी तरह मजाक उड़ा दिया था। दोस्तों ने कपड़ों को लेकर ऐसी बातें बोल दी थीं, जिसे सुनकर निया को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था। 
1639217710 130839046 404371920878141 1448478311407378187 n
 कई बार अपने फैशन और मेकअप के कारण निया ट्रोल्स के निशाने पर भी आई हैं। हाल ही में निया ने बताया कि केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि उनके दोस्त भी उन्हें कई बार फैशन को लेकर ट्रोल करते थे। 
 निया शर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनके दोस्तों ने उन्हें अवॉर्ड फंक्शन के आउटफिट को लेकर ट्रोल किया था। यहां तक कि उनकी लिपस्टिक के रंग का भी मजाक उड़ाया था। निया के एक्स-बॉयफ्रेंड को उनकी सोशल मीडिया इमेज से परेशानी थी। निया शर्मा ने कहा, “मुझे कहा गया कि तुम ये अजीब लिपस्टिक क्यों इस्तेमाल करती हो? यह अच्छी नहीं लगती। तुम टीवी का जाना-माना चेहरा हो। इसके बाद मुझे कहा गया कि तुम अवॉर्ड फंक्शन्स में नेकेड क्यों वॉक करती हो? नेकेड तो मैंने इंग्लिश में बोल दिया, मुझे तो हिंदी में बोला गया था, वह भी मेरे दोस्तों द्वारा।” नेकेड तो मैंने इंग्लिश में बोला है, लेकिन मुझे तो हिंदी में कहा गया था’। 
1639217720 131892389 2747009982225575 5691514712923341667 n
निया ने बताया कि सोशल मीडिया पर इमेज को लेकर उनके पिछले रिलेशनशिप में भी समस्याएं पैदा हो गई थीं।  सोशल मीडिया पर खुद को प्रेजेंट करने के तरीके पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड को प्रॉब्लम होती थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता है कि यह किस तरह पर्सनल बॉन्डिंग को प्रभावित कर सकता है। सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया है। उसको वहीं रहने दो ना यार’। 
1639217735 160300982 1019646448564615 4035104918482216883 n
मालूम हो कि हाल ही में निया ने टीवी इंडस्ट्री से दूर होने के कारण का खुलासा किया था। इंटरव्यू के दौरान निया ने बताया था कि उन्हें टीवी में कोई काम नहीं दे रहा है।  उन्होंने कहा – ‘ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास अभी कोई काम नहीं है। मैं जानबूझकर इससे दूर नहीं हूं। इस साल मुझे कोई ऐसा काम नहीं मिला। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है? किसी ने मुझे अप्रोच नहीं किया। काम ना होना अच्छा महसूस नहीं कराता है। मैं काम से एकदम बाहर हूं और ऐसा नहीं है, लेकिन जब आप लंबे समय तक घर बैठते हैं तो यह दिमाग में चलने लगता है, आप सोचने लगते हैं कि आगे क्या? दिन में ऐसे ख्याल कई बार मन में आते हैं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।