शाहरुख खान के अफ़्रीकी फैंस ने गाया DDLJ का ये गीत, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए किया भावुक कमेंट ` - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान के अफ़्रीकी फैंस ने गाया DDLJ का ये गीत, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए किया भावुक कमेंट `

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान के दो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान के दो केन्याई फैंस साल 1995 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के एक गाने पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं। 
1568378926 1
गुरुवार की दोपहर को इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक केन्याई कपल ‘तुझे देखा तो..’ गाने पर लिप-सिंक करते दिख रहे हैं जिसे फिल्म में शाहरुख और काजोल पर फिल्माया गया है। 
1568378932 2
इस वीडियो के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, ‘पेश हैं केन्या से शाहरुख और काजोल जो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के मशहूर गीत पर लिप-सिंक कर रहे हैं। वीडियो को उस शख्स के द्वारा शेयर किया गया है जिन्होंने इस गाने को कम्पोज किया है, ललित पंडित।’
1568378938 3
इस वीडियो को ट्विटर अब तक 5.6 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 778 बार रीट्वीट किया गया है। वहीँ इंस्टाग्राम अपर इस वीडियो को 65 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। 

बता दें इससे पहले, शाहरुख के नाइजीरियाई प्रशंसकों ने कल हो ना हो का टाइटल ट्रैक और दिल तो पागल है, गाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

1568378963 6
अनुपम खेर के ट्वीट के कुछ घंटे पहले ही शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने फिल्म बाज़ीगर से अपने पति और काजोल की एक थ्रो बैक तस्वीर ट्वीट की थी। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “विश्वास नहीं कर होता कि मैंने 90 के दशक में इस लुक को डिजाइन किया था … वो जीन्स, लेग्वमेर टी, बुलेट बेल्ट और लाल रंग की शर्ट । हाथ से पेंट की हुई जींस मेरी पसंदीदा थी। यकीनन गौरी खान के डिज़ाइनों ने एक लंबा सफर तय किया है! मेजर थ्रोबैक। ”
1568379020 80

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।