सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी मुश्किल में फंसे कार्तिक आर्यन, इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज पर अटकी तलवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी मुश्किल में फंसे कार्तिक आर्यन, इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज पर अटकी तलवार

कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद से काफी चर्चा में हैं। इन दिनों रोमांटिक थ्रिलर

भूल भुलैया 2 की सक्सेस
के बाद कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पैठ बना चुके हैं। कई
डायरेक्टर्स और फिल्म मेकर्स तो उन्हें हिट की गारंटी बता चुके है। मगर इसके
बावजूद कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म मुश्किलों में घिर गई है। हम कार्तिक की
फिल्म शहजादा की बात नहीं बल्कि उनकी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म फ्रेडी की बात कर रहे
हैं।

1658821301 280119613 576025580327052 8465001564261710194 n

मगर कार्तिक ये
फिल्म रिलीज से पहले ही मुश्किल में फंस गई है। फिल्म मेकर्स इस फिल्म को सीधे
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाहते थे मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म कोई डायरेक्ट
रिलीज के लिए तैयार नहीं है। इस फिल्म को वीरे दी वेडिंग फेम शंशाक घोष ने
डायरेक्ट किया है।

1658821326 243219681 644875143165941 8900896525588341676 n

दरअसल, प्यार का पंचनामा सीरीज की फिल्मों के बाद
कार्तिक आर्यन ने लुका छुपी और पति पत्नी और वो जैसी हिट फिल्में दी थी। हालांकि
इनके बाद अभिनेता को लगा कि कुछ फिल्में ऐसी करनी चाहिए
, जो एक्टर के रूप में उनकी जड़े फिल्म इंडस्ट्री में जमाएं।
तब उन्होंने रिस्क लेते हुए धमाका और फ्रेडी जैसी थ्रिलर फिल्में साइन की थीं।

1658821340 243660288 6228574547213847 9141792798214883314 n

गौर करने वाली बात ये है कि कोरोना काल में फिल्म धमाका सीधे ओटोटी पर रिलीज
हुई थी मगर इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। धमाका भी एक एक्शन थ्रिलर
फिल्म थी इसमें एक्टर भी काफी अलग ही लुक में नजर आए थे। धमाका के बुरी तरह से
फ्लॉप होने के बाद कार्तिक की दूसरी थ्रिलर फिल्म फ्रेडी मुश्किलों का सामना करना
पड़ रहा है।

1658821383 kartik aaryan 1627720708

बता दें कि फ्रेडी के मेकर्स ने इसको रिलीज करने के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म
से संपर्क किया
, लेकिन ओटीटी ने
सीधे उनकी फिल्म को लेने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि पहले निर्माता इस
फिल्म को थियेटर में रिलीज करें। धमाका के ओटीटी पर फ्लॉप होने के बाद किसी भी
ओटीटी प्लेटफॉर्म की इसमें दिलचस्पी नहीं हैं।

1658821397 240427850 2630776767232048 2960166134483151970 n

ऐसे में ओटीटी के सीधे फिल्म को रिलीज करने से पीछे हटने के बाद अब मेकर्स इस
फिल्म को चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज करके ओटीटी रिलीज के लिए रास्ते खोलने की
प्लॉनिंग कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट आलिया एफ. नजर आएंगी। यह
फिल्म पारसी बैकग्राउंड में एक डार्क थ्रिलर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।