पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh का 92 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने जताया शोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh का 92 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने जताया शोक

92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन, देशभर में शोक की लहर

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वो काफी वक्त से एम्स में भर्ती थे. मनमोहन सिंह को उनके अर्थ जगत में किए गए अहम प्रयासों और बड़े कदमों के लिए भी जाना जाता है. उनके निधन के बाद कपिल शर्मा, रवि किशन और खेसारी लाल यादव समेत कई सेलेब्स ने ट्वीट कर दुख जताया.

मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए कपिल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा कि, ‘भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता और ईमानदारी और विनम्रता के प्रतीक डॉ. मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और उम्मीद की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और दूरदर्शिता ने हमारे देश को बदल दिया. आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.’

रणदीप हुड्डा ने पोस्टर जताया शोक

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी अपन एक्स हैंडल से पोस्ट कर पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने लिखा है, ”भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. उनकी गरिमामय लीडरशिप और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.”

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लिखा ‘वाहे गुरु’

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर लगाकर ‘ ओह वाहे गुरु’ लिखा है.

471519244184828651300057474148489014172773759n

सनी देओल ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि

सनी देओल ने भी पूर्व पीएम के निधन पर पोस्ट कर दुख जताया है और अपनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने मनमोहन सिंह को विजनरी लीडर बताते हुए देश में आर्थिक उदारीकरण में उनकी भूमिका को भी याद किया है.

मनमोहन सिंह पर बनी है ये बॉलीवुड फिल्म

मनमोहन सिंह पर एक फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी बनी है. इस फिल्म अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. इस फिल्म में मनमोहन सिंह के जीवन की चुनौतियों पर फोकस किया गया है. फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।