Pawan Singh को भूल इस शख्स के प्यार में पड़ी पत्नी ज्योति सिंह, आखिरकार मिल ही गया सच्चा प्यार! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pawan Singh को भूल इस शख्स के प्यार में पड़ी पत्नी ज्योति सिंह, आखिरकार मिल ही गया सच्चा प्यार!

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं। दरअसल पवन

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं। दरअसल पवन सिंह इन दिनों अपने काम को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। वही दूसरी तरह उनकी पत्नी ज्योति सिंह का उनको याद कर बुरा हाल हुआ जा रहा हैं। दरअसल ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच अलगाव की खबरें पिछले साल से आ रही हैं। बताया जा रहा है कोर्ट में इनके तलाक का केस भी चल रहा है। ऐसे में अब ऐसा लग रहा हैं की ज्योति आखिरकार पवन सिंह को भूल चुकी हैं। और अब नया प्यार भी ढूंढ ली हैं। 
Pawan Singh Family | घर के लाडले और सबसे शैतान थे पवन सिंह, जानिए कैसा था  मां और भाई -बहन संग उनका रिश्ता
दरअसल पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस क्लिप को देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं। दरअसल, पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, 
1690974854 331031635 729647328731079 5866961426883580443 n
जो कि सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसे साझा करते हुए ज्योति सिंह ने लिखा, ‘उम्र भर तुम रहना साथ मेरे बुरे और अच्छे हालात में।’ बता दें कि ज्योति सिंह आजकल भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो गई है।
1690974865 334308851 6378019688895407 419026805158812674 n
उनके लेटेस्ट पोस्ट और वीडियोज को देखकर ऐसा लगता है कि पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने भगवान कृष्ण की शरण ले ली है। यूजर्स को ज्योति सिंह का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वही अब अब ज्योति का ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। 
1690974880 278542690 687727615793742 5819203682090980626 n 1
बता दे की ज्योति सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपनी कई फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। बता दे की ज्योति सिंह से तलाक लेने के लिए पवन सिंह ने बीते साल आरा कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। तभी से दोनों अलग रह रहे हैं लेकिन अभी तक इनका आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।