तुनिषा शर्मा सुसाइड केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। सब ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कुछ देर पहले मुस्कुराते हुए वीडियो बनाने वाली तुनिषा फांसी लगाने पर मजबूर हो गई। आपको बता दें, इस केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पहले ये खबर सामने आई कि एक्ट्रेस एंग्जायटी और डिप्रेशन का शिकार थीं। फिर इस केस में शक की सुई तुनिषा के को-स्टार और उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान की तरफ घूमी।
दरअसल, एक्ट्रेस ने शीजान खान के मेकअप रूम में ही खुद को फांसी लगाई थीं। जिसके बाद शीजान को पुलिस ने 4 दिन के लिए हिरासत में ले लिया। फिर खुलासा हुआ कि इन दोनों का कुछ वक़्त पहले ही ब्रेकअप हो गया था। खबर तो ये भी आई कि खुद शीजान खान डिप्रेशन से जूझ चुके हैं। वहीं अपने रिश्ते पर खुलासा करते हुआ एक्टर ने ये भी बताया कि आखिर दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ?
वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि मंगलवार यानी आज, पुलिस ने तुनिषा शर्मा का ब्लड सैंपल, कपड़े और ज्वेलरी जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही फोरेंसिक टीम अब महाराष्ट्र के पालघर में उस जगह पर पहुंची, जहां एक्ट्रेस का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने शूटिंग सेट से फांसी के फंदे से खून के निशान लिए और तुनिषा के कान के झुमके बरामद किए। पुलिस ने फांसी के लिए इस्तेमाल किए क्रेप बैंडेज समेत बाकी चीज़े भी जब्त की।
रिपोर्ट्स की मानें तो, पुलिस ने शीजान खान का फोन और कपड़े भी बरामद किए हैं। वहीं, इस मामले में हादसे के दिन जो भी लोग सेट पर मौजूद थे उनमे से 16 लोगों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। दूसरी तरफ क्योंकि तुनिषा शर्मा ने शो के सेट पर खुदकुशी की है इस वजह से वहां काम करने वाले लोग काफी सहमे हुए हैं। उन लोगों ने सिक्योरिटी पर भी सवाल उठाया है।
लोगों का ये भी मानना है कि इस केस में जरूर कुछ सुराग छिपे हैं और जांच करने पर बहुत कुछ सामने आएगा। सुसाइड केस को लेकर उन्होंने SIT की मांग भी की है। अब देखना होगा कि रिपोर्ट्स आने के बाद कौनसे नए राज़ खुलकर बाहर आएंगे।