फोरेंसिक टीम ने तुनिषा शर्मा के शो के सेट से बरामद किए सबूत, फांसी के फंदे पर लगा खून खोलेगा सच? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फोरेंसिक टीम ने तुनिषा शर्मा के शो के सेट से बरामद किए सबूत, फांसी के फंदे पर लगा खून खोलेगा सच?

अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि मंगलवार यानी आज, पुलिस ने तुनिषा शर्मा का ब्लड सैंपल, कपड़े

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। सब ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कुछ देर पहले मुस्कुराते हुए वीडियो बनाने वाली तुनिषा फांसी लगाने पर मजबूर हो गई। आपको बता दें, इस केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पहले ये खबर सामने आई कि एक्ट्रेस एंग्जायटी और डिप्रेशन का शिकार थीं। फिर इस केस में शक की सुई तुनिषा के को-स्टार और उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान की तरफ घूमी। 
1672137660 tunisha shezaan
दरअसल, एक्ट्रेस ने शीजान खान के मेकअप रूम में ही खुद को फांसी लगाई थीं। जिसके बाद शीजान को पुलिस ने 4 दिन के लिए हिरासत में ले लिया। फिर खुलासा हुआ कि इन दोनों का कुछ वक़्त पहले ही ब्रेकअप हो गया था। खबर तो ये भी आई कि खुद शीजान खान डिप्रेशन से जूझ चुके हैं। वहीं अपने रिश्ते पर खुलासा करते हुआ एक्टर ने ये भी बताया कि आखिर दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ? 
1672137675 ff9ce73a07 202212461970
वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि मंगलवार यानी आज, पुलिस ने तुनिषा शर्मा का ब्लड सैंपल, कपड़े और ज्वेलरी जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही फोरेंसिक टीम अब महाराष्ट्र के पालघर में उस जगह पर पहुंची, जहां एक्ट्रेस का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने शूटिंग सेट से फांसी के फंदे से खून के निशान लिए और तुनिषा के कान के झुमके बरामद किए। पुलिस ने फांसी के लिए इस्तेमाल किए क्रेप बैंडेज समेत बाकी चीज़े भी जब्त की।
1672137686 tunisha sharma live updates sheezan khan
रिपोर्ट्स की मानें तो, पुलिस ने शीजान खान का फोन और कपड़े भी बरामद किए हैं। वहीं, इस मामले में हादसे के दिन जो भी लोग सेट पर मौजूद थे उनमे से 16 लोगों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। दूसरी तरफ क्योंकि तुनिषा शर्मा ने शो के सेट पर खुदकुशी की है इस वजह से वहां काम करने वाले लोग काफी सहमे हुए हैं। उन लोगों ने सिक्योरिटी पर भी सवाल उठाया है। 
लोगों का ये भी मानना है कि इस केस में जरूर कुछ सुराग छिपे हैं और जांच करने पर बहुत कुछ सामने आएगा। सुसाइड केस को लेकर उन्होंने SIT की मांग भी की है। अब देखना होगा कि रिपोर्ट्स आने के बाद कौनसे नए राज़ खुलकर बाहर आएंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।