विदेशी मीडिया ’कश्मीर फाइल्स’ पर करना चाहती थी बात, विवेक अग्निहोत्री की पीसी को ही करवा दिया कैंसिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेशी मीडिया ’कश्मीर फाइल्स’ पर करना चाहती थी बात, विवेक अग्निहोत्री की पीसी को ही करवा दिया कैंसिल

विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कई

बॉलीवुड के निर्देशन विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के खिलाफ चलाए जा रहे हेट-कैम्पेन को उजागर करने में हमेशा से आगे रहे हैं। बता दें, 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को उजागर करने वाली फिल्म को गलत और काल्पनिक बताने के लिए, निर्देशक ने हाल ही में विकिपीडिया पर निशाना साधा था।
1651576778 vivek agnihotri slams maulvi against his film1200 62418fb278808
अब खबर आ रही है कि निर्देशन ने विदेशी पत्रकारों के एक समूह पर गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल, विवेक अग्निहोत्री को विदेशी पत्रकारों के एक समूह ने सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि जब ‘शक्तिशाली मीडिया’ के कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई, तब निर्देशक की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद अब फिल्म निर्माता ने ‘अलोकतांत्रिक’, ‘फ्री-स्पीच विरोधी’ और ‘एजेंडा ड्रिवन’ एक्ट के विरोध में एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने का फैसला लिया है।
1651576800 ani 20220314084 0 1648179576523 1648179588263
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “कल, मेरे साथ एक असामान्य, चौंकाने वाली और बेहद अलोकतांत्रिक बात हुई। मैं एक हेट-कैम्पेन का शिकार हो गया और मेरे फ्री स्पीच को फ्री स्पीच के प्रहरी, मीडिया की तरफ से प्रतिबंधित कर दिया गया।”
1651577311 pic
विवेक अग्निहोत्री  ने आगे कहा, “कुछ दिन पहले, ग्लोबल कश्मीरी पंडितों ने मुझे सूचित किया कि नई दिल्ली में विदेशी संवाददाता क्लब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मेरी मेज़बानी करने के लिए बहुत उत्सुक थे क्योंकि कई विदेशी मीडिया मुझ से कश्मीर फाइल्स और कश्मीरी हिंदू की सच्चाई के बारे में बात करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि 5 मई को विदेशी संवाददाता क्लब, नई दिल्ली में शाम 7 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तय की गई थी।”
1651577331 pjimage 2021 12 29t180013.905
इस वीडियो में इसके आगे विवेक अग्निहोत्री कहते दिखाई दे रहें हैं कि, “फिर कल मुझे उनका फोन आया, अध्यक्ष ने कहा कि इस आयोजन को रद्द करना होगा क्योंकि कुछ बहुत शक्तिशाली मीडिया ने इस सम्मेलन पर कड़ी आपत्ति जताई है और अगर अनुमति दी तो सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की धमकी दी है। क्लब के प्रबंधन ने एजेंडा संचालित, विरोधी मुक्त भाषण और सत्य विरोधी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। और अलोकतांत्रिक तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी।”

साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि अब उन्होंनें भारत, लोकतंत्र, स्वतंत्र भाषण और सच्चाई के हित में एक वैकल्पिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने का फैसला किया है। उन्होंने 5 मई को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में भारतीय और विदेशी मीडिया को आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।