18 अगस्त को बॉलीवुड की देसी गर्ल Priyanka Chopra-Nick Jonas दोनों ने सगाई कर ली है। सगाई के बाद से प्रियंका और निक की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई है और साथ ही शादी की गेस्ट लिस्ट पर भी अब काम शुरू कर दिया गया है। इस बेहद खास जोड़ी पर भारतीय मीडिया के अलावा भी इंटरनेशनल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।
प्रियंका-निक जोनास की शादी का इंटरनेशनल वेब साइट हुआ बवाल
बता दें कि हाल ही में Priyanka Chopra-Nick Jonas की शादी को लेकर इंटरनेशनल वेब साइट ने अपनी लाइव रिपोर्ट में इस जोड़ी की शादी की मेहमानों की लिस्ट को लेकर कुछ इस तरीके से मजाक बनाया है। लाइव शो में तीन एंकर दोनों की शादी पर चर्चा करते कर रही हैं। जिसमें वह ”प्रियंका और निक छुट्टियों में शादी करेंगे” इस पर बात हो रही हैं।
जिसमें मेलानी ब्रोमली कहती हैं, ‘ऐसा तब होगा जब मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी अपने निजी कार्यक्रमों से फ्री होंगे। वहीं इस बात को सुनकर दूसरी एंकर मॉर्गन स्टीवर्ट असहज होते हुए कहती हैं कि। ‘नहीं! वो प्रियंका की शादी का इंतजार नहीं कर रहें हैं?’
बात यहीं ख़त्म नहीं हुई और तीसरी एंकर जूरी हॉल ने कहा, ”मुझे तो यह शादी पूरी तरह पीआर स्टंट लग रही है। जिसमें शाही मेहमान मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी को अपनी गेस्ट लिस्ट में शामिल करके प्रियंका और निक सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।”
https://www.instagram.com/p/BmntrPoAgQS/?hl=hi&taken-by=priyankachopra
खैर वैसे तो लोग Priyanka Chopra-Nick Jonas की शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं। दोनों की ही फोटो चारो तरफ जोरो-शोरो से छाई हुई हैं। इंटरनेशनल स्टार्स दुनिया भर में लाइम लाइट बटोर रहे हैं।
वहीं प्रियंका के विदेशी लड़के से शादी करने और दोनों के एज गैप को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। हालांकि किसी को दूसरे किसी और की लाइफ से क्या मतलब है। प्रियंका और मेगन मार्कल के बीच अच्छी दोस्ती हैं और पिछले दिनों मेगन और प्रिंस हैरी की हुई शादी में प्रियंका भी शामिल हुईं थीं।
अब इस शाही जोड़े की Priyanka Chopra-Nick Jonas की शादी में शामिल होने की बात पर इंटरनेशल मीडिया यह रिएक्शन काफी हैरान कर देने वाला है। अब देखना यह दिलचस्प होगा की प्रियंका और निक शादी में शामिल होते है की नहीं।