Priyanka Chopra-Nick Jonas की शादी का बनाया मजाक उड़ाया जा रहा है इंटरनेशनल मीडिया में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Priyanka Chopra-Nick Jonas की शादी का बनाया मजाक उड़ाया जा रहा है इंटरनेशनल मीडिया में

18 अगस्त को बॉलीवुड की देसी गर्ल Priyanka Chopra-Nick Jonas दोनों ने सगाई कर ली है। सगाई के

18 अगस्त को बॉलीवुड की देसी गर्ल Priyanka Chopra-Nick Jonas दोनों ने सगाई कर ली है। सगाई के बाद से प्रियंका और निक की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई है और साथ ही शादी की गेस्ट लिस्ट पर भी अब काम शुरू कर दिया गया है। इस बेहद खास जोड़ी पर भारतीय मीडिया के अलावा भी इंटरनेशनल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।

rs 634x1024 180718163759 634 nick jonas priyanka chopra london 1

प्रियंका-निक जोनास की शादी का इंटरनेशनल वेब साइट हुआ बवाल

बता दें कि हाल ही में Priyanka Chopra-Nick Jonas की शादी को लेकर इंटरनेशनल वेब साइट  ने अपनी लाइव रिपोर्ट में इस जोड़ी की शादी की मेहमानों की लिस्ट को लेकर कुछ इस तरीके से मजाक बनाया है। लाइव शो में तीन एंकर दोनों की शादी पर चर्चा करते कर रही हैं। जिसमें वह ”प्र‍ियंका और निक छुट्ट‍ियों में शादी करेंगे” इस पर बात हो रही हैं।

nick jonas priyanka chopra 1 e1529639990811

जिसमें मेलानी ब्रोमली कहती हैं, ‘ऐसा तब होगा जब मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी अपने निजी कार्यक्रमों से फ्री होंगे। वहीं इस बात को सुनकर दूसरी एंकर मॉर्गन स्टीवर्ट असहज होते हुए कहती हैं कि। ‘नहीं! वो प्रियंका की शादी का इंतजार नहीं कर रहें हैं?’priyanka nick

बात यहीं ख़त्म नहीं हुई और तीसरी एंकर जूरी हॉल ने कहा, ”मुझे तो यह शादी पूरी तरह पीआर स्‍टंट लग रही है। जिसमें शाही मेहमान मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी को अपनी गेस्‍ट लिस्‍ट में शामिल करके प्रियंका और निक सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।”

https://www.instagram.com/p/BmntrPoAgQS/?hl=hi&taken-by=priyankachopra

खैर वैसे तो लोग Priyanka Chopra-Nick Jonas की शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं। दोनों की ही फोटो चारो तरफ जोरो-शोरो से छाई हुई हैं। इंटरनेशनल स्टार्स दुनिया भर में लाइम लाइट बटोर रहे हैं।

Nick Jonas is OBSESSED with Priyanka Chopra find out why

वहीं प्रियंका के विदेशी लड़के से शादी करने और दोनों के एज गैप को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। हालांकि किसी को दूसरे किसी और की लाइफ से क्या मतलब है। प्रियंका और मेगन मार्कल के बीच अच्छी दोस्ती हैं और पिछले दिनों मेगन और प्रिंस हैरी की हुई शादी में प्रियंका भी शामिल हुईं थीं।

priyanka chopra nick jonas 759

अब इस शाही जोड़े की Priyanka Chopra-Nick Jonas की शादी में शामिल होने की बात पर इंटरनेशल मीडिया यह रिएक्‍शन काफी हैरान कर देने वाला है। अब देखना यह दिलचस्प होगा की प्रियंका और निक शादी में शामिल होते है की नहीं।nick priyanka

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।