हिंदी फिल्मों में लम्बे समय तक अभिनय कर खूब नोट छापे इन अंग्रेजों ने पर अब है गुमनाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिंदी फिल्मों में लम्बे समय तक अभिनय कर खूब नोट छापे इन अंग्रेजों ने पर अब है गुमनाम

NULL

बॉलीवुड में कई विदेशी कलाकार आये और गए पर कुछ नाम ऐसे है जो लम्बे समय तक बॉलीवुड का हिस्सा रहे है। बॉलीवुड में काम करते करते इन कलाकारों ने इतनी अच्छी हिंदी भी सीख ली थी की कुछ को तो पहचानना भी मुश्किल हो जाता है की ये विदेशी कलाकार है या फिर भारतीय ही है। इन कलाकारों को भारतीय दर्शकों ने अपनी फिल्मों में काफी पसंद भी किया है। कुछ कलाकारों ने छोटे परदे पर भी काम किया जहाँ पर उनकी खूब सराहना भी हुई है। हालांकि अब ये ट्रेंड काफी कम हो गया है पर आज भी अगर कभी आपको 90 के दशक की फिल्म देखने को मिले तो आपको इनमे से कुछ किरदार तो मिल ही जायेंगे। आईये एक नज़र डालते है उन कलाकारों पर जो विदेशी होकर भी बॉलीवुड में टिके रहे।

1 555टॉम ऑल्टर: शक्तिमान वाले ‘गुरूजी’ तो याद होंगे… हां वहीं टॉम ऑल्टर। डिट्टो अंग्रेज दिखने वाले टॉम ने कई फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों में काम किया। फिल्म जुनून और टीवी सीरियल जुनून.. दोनों में इनकी खूब तारीफ हुई। 80-90 के बीच स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे, 3 किताबें भी लिखी।
2 396बॉब क्रिस्टो: गोरा चिट्टा रंग और लंबी चौड़ी कद काठी के साथ बॉब जब फिल्मों में टूटी फूटी हिंदी बोलते थे, तो पब्लिक को बहुत मजा आता था। बॉब कई फिल्मों में विलेन के विदेशी मित्र, विदेशी अधिकारी या इंटरनेशनल डॉन दिख चुके हैं। बॉब का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिरका में हुआ था। वो परवीन बॉबी से मुलाकात करने हिंदुस्तान आए थे और यहीं के होकर रह गए।

3 297बेन किंग्सले : अगर आप बेन किंग्सले को नहीं पहचान पा रहे हैं तो आपको बता दें कि ये वहीं जनाब हैं जिन्होंने 1982 में महात्मा गांधी का किरदार फिल्म ‘गांधी’ में निभाया था। बेन किंग्सले का असली नाम कृष्ण पंडित भांजी है, इनके पिता गुजराती थे और मां इंग्लैंड की रहने वाली। किंग्सले के पिता शादी के बाद इंग्लैंड में ही रहने लगे। किंग्सले को ऑस्कर और ग्लोडन ग्लोब जैसे अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

4 273पॉल ब्लैकनार्थ: फिल्म लगान के कैप्टन रसल तो याद होंगे, जो तिगुना लगान वसूलने की प्लानिंग किए बैठे थे। आमिर खान ने उन्हें रोमांचक मैच में मजा चखाया था। पॉल ने वो पहली फिल्म की थी। लगान में एक्टिंग के लिए उन्होंने 6 महीने हिंदी सीखी थी। इसके बाद उन्होंने अमेरिका में कई फिल्में और टीवी शोज किए।

5 201गैविन पैकर्ड: 80 और 90 के दशक में हर तीसरी फिल्म में दिखने वाले उस वक्त के इक्का दुक्का बॉडी बिल्डर्स में से एक गैविन पैकर्ड को तो आप पहचान ही गए होंगे। आईरिस मूल के गैविन पैकर्ड ने बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।