इस वजह से बिग बॉस की ट्रॅाफी लौटाना चाहते हैं Elvish Yadav,कहा- 'यही है असली वजह' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से बिग बॉस की ट्रॅाफी लौटाना चाहते हैं Elvish Yadav,कहा- ‘यही है असली वजह’

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इन दिनों खूब सुखियों में बने हुए हैं। दरअसल एल्विश इन दिनों अपने व्लॉग के साथ-साथ अपने म्यूजिक एल्बम को लेकर भी जमकर चर्चा में बने हुए। इसी के साथ एल्विश को लेकर आए दिन सोशल मिडिया पर भी कई तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं। इसी बीच अब एल्विश ने सोशल मिडिया पर एक और बडा खुलासा कर दिया हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगें।

image 7193277

दरअसल हाल ही में एल्विश यादव के खिलाफ नेगेटिव पीआर फैलाने का आरोप लगाया जा रहा था। ऐसे में अब एल्विश यादव ने बिग बॉस की जीती हुई ट्रॉफी लौटाने की बात कह दी हैं। एल्विश यादव ने अपने हाल ही के व्लॉग में अपनी जीती हुई ट्रॉफी को लेकर खुलासा किया है कि, भाई इसे ले लो और मुझे बख्श दो।

देख लिया ट्विटर पर पोस्ट-वोस्ट यार। हमारा पीछा छोड़ो भाई, हाथ जोड़ रहा हूं तुम लोगों के आगे। इसे ले जाओ। यही मेन जड़ है। इतना ही नहीं ट्रॉफी के साथ-साथ एल्विश अपना बिग बॉस वाला काला घोड़ा भी दिखाते हैं और बोलते हैं कि इसको भी ले जाओ। हमें बिग बॉस का कुछ नहीं चाहिए भाई बस जिंदगी में सुकून चाहिए।

image 965578

बता दे की बिग बॉस के घर में गेम के अंत तक एल्विश और अभिषेक की दोस्ती खाफी ज्यादा खराब हो गयी थी। जहां दोनों के रिश्ते में भी खाफी ज्यादा खटास उत्पन हो गयी थी।

image 1274831

ऐसे में अब घर से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच लड़ाई की भी खबरें सुनने को मिलती रहती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।