इस वजह से Shahrukh-Salman संग काम नहीं करना चाहते हैं Anurag Kashyap, कहा- 'आपके पीछे पड़ जाते है'... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से shahrukh-Salman संग काम नहीं करना चाहते हैं Anurag Kashyap, कहा- ‘आपके पीछे पड़ जाते है’…

बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं।

बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। अनुराग ने इंडस्ट्री में कई ऐसी हिट फिल्में दी हैं जिनके आज भी लोग दीवाने हुए रहते हैं। लेकिन क्या अपने कभी इस बात पर ध्यान दिया हैं की अनुराग कभी भी किसी बड़े स्टार के साथ फिल्में क्यों नहीं करते हैं। दरअसल अब इस बात का खुलासा खुद अनुराग कश्यप ने ही कर दिया हैं की अभी तक उन्होंने किसी बड़े स्टार के साथ कोई भी फिल्में क्यों नहीं की हैं। 
1694590979 [image] 6150277
दरअसल अपने हालिया इंटरव्यू में अनुराग यह कहते दिखे हैं की उन्होंने आखिर क्यों किसी भी स्टार के साथ काम नहीं किया हैं। जहां इस दौरान अनुराग यह कहते दिखे हैं की- ‘भले ही मैं यहां फिल्में बनाने आया था पर एक वक्त था जब मैंने घुटने टेक दिए थे। सभी मुझे बताते थे कि तुम बिना किसी स्टार के ऐसी फिल्में बना रहे हो.. सोचो स्टार के साथ तो क्या ही करोगे।’
1694591000 [image] 5456504
अनुराग ने कहा कि स्टार्स के साथ एक्सपेक्टेशंस आती हैं। वे बोले, ‘कोई उनकी इमेज के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता और उन्हें अपने फैंस की जरूरतों को भी पूरा करना पड़ता है। मुझे यह सब करना नहीं आता। इसी के साथ अनुराग यह भी कहते दिखे की यदि आप किसी स्टार के साथ काम कर रहे हो और अगर आप उनके फैनबेस का ध्यान नहीं रखते हैं तो वह आपको कैंसिल कर देते हैं। मेरी फिल्में कैंसिल हो जाती हैं क्योंकि मैं अपनी खुद की फिल्म बना रहा होता हूं। मैं किसी के दोस्त या फैनबेस को पूरा नहीं करता हूं। 
1694591828 salman khan shahrukh khan anurag kashyap 1694533752
इसी के साथ अनुराग ने आगे कहा कि शाहरुख और सलमान जैसे स्टार्स कभी अपना फैन बेस इग्नोर नहीं कर सकते। चाहे वो एक्सपेरिमेंट कर रहे हों या फिर मैदान में खेल रहे हों, वो इस बारे में काफी सोचते हैं। वजह यह है कि अगर उनका फैन बेस नाराज हुआ तो वो काफी बुरी तरह रिएक्ट करता है। 
1694591842 anurag kashyap questions yashica dutts motive defends made in heaven 2 makers amid plagiarism row 1
वो हर किसी के पीछे पड़ जाते हैं। यही वजह हैं की अनुराग बड़े स्टार्स के साथ काम करने से पहले हिचकिचाते हैं। बता दे की अनुराग कश्यप ने फिल्म पांच से डायरेक्शन में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर, दोबारा, ब्लैक फ्राइडे, मनमर्जियां, मसान जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।