करण टैकर टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अबतक कई शोज में काम किया है और टीवी हो या ओटीटी हर बार अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीते हैं। वैसे ज़्यादातर उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स में अमीर लड़के का किरादर निभाया है, लेकिन असल ज़िन्दगी में करण कई मुश्किलों का सामना कर चुके हैं। अब हाल ही में एक्टर ने अपने उन पुराने दिनों को याद किया और पहली बार अपने फाइनेंशियल क्राइसिस के बारे में खुलकर बात की।
आपको बता दें, करण टैकर एक्टर बनने से पहले अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते थे। उनका एक्टर बनने का कोई प्लान नहीं था। इसके बारे में खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है। करण ने कहा, ‘मेरा अपने पिता जी के साथ एक बिजनेस था। 2008 में दुनिया मंदी की चपेट में आ गई और तब मेरा पूरा बिजनेस नुकसान में चला गया। परिवार का गुजारा करने में हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।’
एक्टर ने आगे कहा, ‘उस समय मैंने नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी। जितना मैं पढ़ा था, मुझे शायद 25 हजार की नौकरी मिल जाती, मगर वो मंदी के दौरान हमारे बिजनेस पर आए कर्ज के लिए बहुत कम थी।’ इतना ही नहीं करण ने ये भी बताया कि उन्हें अपने शेयर्स बेचने पड़े थे वो भी घाटे में।
एक्टर ने कहा, ‘मेरे पास कुछ कपड़े के स्टोर थे, जिन्हें मैंने बंद कर दिया। मुझे याद है कि मैंने अपना सारा स्टॉक छोड़ दिया था। बिक्री भी बंद कर दी थी क्योंकि मेरे पास अपना स्टॉक रखने के लिए भी कोई जगह नहीं थी। मैंने अपना घर छोड़ दिया था। मैंने ‘एक खरीदें छह मुफ्त पाएं’ का ऑफर भी लगा दिया था।’
करण ने ये भी बताया कि ‘मैंने एक अच्छी नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी। मैंने एक एयरलाइन में खाना बनाने वाले के पद के लिए अप्लाई किया, क्योंकि वो डेढ़ लाख रुपये सैलरी देते थे। मुझे उस समय गुजरा करने के लिए पैसों की जरूरत थी। हालांकि, मुझे एक फेस क्रीम ब्रांड का ऐड मिला, जिसने मुझे बहुत पैसा दिया। मुझे 12 साल पहले 3 लाख रुपये मिले थे। 22 दिनों के लिए 3 लाख रुपये का मिलना बहुत बड़ी बात थी। मैंने अपने पिताजी से कहा कि मुझे ये काम करना चाहिए क्योंकि ये हमें दुख से बाहर निकालेगा।’