इतिहास में पहली बार , 60 वर्ष की महिला ने जीता मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) का ख़िताब, For The First Time In History, A 60-year-old Woman Won The Title Of Miss Universe Buenos Aires.
Girl in a jacket

इतिहास में पहली बार , 60 वर्ष की महिला ने जीता मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) का ख़िताब

स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए 60 वर्षीय महिला एलेजेंड्रा मारिसा रोड्रिग्ज़ (Alejandra Marisa Rodriguez) ने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स जीत कर रच दिया इतिहास। एलेजैंड्रा एक वकील और एक पत्रकार के साथ साथ अब एक मिस यूनिवर्स भी कहलाएंगी। एलेजेंड्रा ने यह खिताब जीत कर यह साबित कर दिया की सुंदरता और उम्र का आपस में कोई लेना देना नहीं। फ़र्क़ जीत या हार से नहीं बल्कि आगे बढ़कर काम में हिस्सा लेने से पढता है। अभी तक यह सारी सिर्फ समाज में कहने वाली बातें थी पर एलेजेंड्रा ने इस बात को साबित कर दिया। यह ख़िताब जीतकर अब एलेजेंड्रा अर्जेंटीना के लिए मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेंगी और अगर इसमें भी वह जीतती है तो वे मिस यूनिवर्स 2024 में अर्जेंटीना को रिप्रेसेंट करेंगी।

  • 60 वर्षीय महिला एलेजेंड्रा मारिसा रोड्रिग्ज़  ने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स जीत कर रच दिया इतिहास
  • एलेजैंड्रा एक वकील और एक पत्रकार के साथ साथ अब एक मिस यूनिवर्स भी कहलाएंगी

34 युवा कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ा

एलेजेंड्रा मारिसा रोड्रिग्ज़ ने इस प्रतियोगता में पूरे 34 युवा सुंदरियों को पीछे छोड़ कर यह ख़िताब अपने नाम किया। एलेजेंड्रा मारिसा ने अपनी जीत के बाद मीडिया से कहा की “वे सौंदर्य प्रतियोगिताओ में इस नए पैटर्न का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित है। क्यूंकि सौंदर्य प्रतियोगिताओ ने एक नए पैटर्न का उद्घाटन किया है जिसमें महिलाएं न केवल शारीरक सुंदरता बल्कि मूल्यों को भी दर्शाती है।

alejandra marisa rodriguez 60 year old model win miss universe buenos aires now will take part in miss universe1714203330

प्रतियोगिता में हुए बदलाव

मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना आर्गेनाइजेशन ने बीते साल यह घोषणा की थी ,कि कंटेस्टेंट के लिए उम्र की अब कोई सीमा नहीं रहेगी ,पहले सिर्फ 18 से 28 साल तक की महिलाये ही इसमें हिस्सा ले सकती थी। अब किसी भी कंटेस्टेंट को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र की कोई पाबन्दी नहीं रहेगी।

होला की रिपोर्ट के मुताबिक ,एलेजेंड्रा मारिसा प्रॉफ़ेशन से एक एडवोकेट और पत्रकार है। जो अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स की राजधानी ला प्लाटा की रहने वाली है। अपनी ख़ूबसूरती।,शालीनता और व्यवहार की वजह से उन्होंने इस प्रतियोगिता में जजेस का भी दिल जीत लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खिताब जीतने से पहले एलेजेंड्रा मारिसा का मानना था की शायद वो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगिता के दायरे से बाहर निकल चुकी है। उनकी उम्र 60 साल है , लेकिन प्रतियोगिता के नियमों में बदलाव के बाद एलेजेंड्रा ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और खिताब हासिल कर इतिहास रच दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।