इंडियाज गॉट लेटेंट के बाद पहली बार Apoorva Mukhija ने बताई उस दिन की कहानी, फिर सभी से मांगी माफ़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडियाज गॉट लेटेंट के बाद पहली बार Apoorva Mukhija ने बताई उस दिन की कहानी, फिर सभी से मांगी माफ़ी

अपूर्वा मखीजा ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर मांगी माफी, बताई पूरी कहानी

अपूर्वा मखीजा ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद पहली बार यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी और उस दिन की पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि कैसे यह विवाद उनके और उनके परिवार के लिए मुश्किल भरा रहा। अपूर्वा ने अपने पापा का समर्थन मिलने की बात भी साझा की।

इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने पहली बार अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर अपने सभी फैंस और फॉलोवर्स को उस दिन की कहानी बताते हुए सभी से माफी मांगी है। इसके साथ ही इन्फ्लुएंसर ने ये बताया कि इस विवाद के कारण उनके परिवार समेत उनकी जिंदगी पर इसका क्या असर पड़ा। बता दें, 1 अप्रैल को अपूर्वा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। इसके बाद नेटिजन्स का ऐसा मानना था कि ये कोई प्रैंक है।

जान से मारने की धमकियां

8 अप्रैल को इन्फ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम पर वापसी की और कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें उन्हें जान से मारने, बलात्कार जैसी धमकियां दी गईथीं। इसके साथ ही एक पोस्ट में उन्होंने शेयर किया ‘कहानीकार से कहानी को दूर मत करो’, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। वहीं यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में अपूर्वा ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

apoorva

समय रैना से कैसे मिली

अपूर्वा मखीजा ने बताया कि पिछले साल एक इवेंट के दौरान उनकी समय रैना से पहली बार मुलाकात हुई थी। इवेंट के दौरान ही समय ने उनसे आकर पूछा कि क्या वो इंडियाज गॉट लेटेंट में आना चाहेंगी? इस बारे में ज्यादा न सोचते हुए अपूर्वा मखीजा ने हां कहा। हालांकि कुछ हफ्ते बीत जाने के बाद जब समय ने अपूर्वा से संपर्क नहीं किया तो इन्फ्लुएंसर ने उन्हें इस बारे में मैसेज किया। समय ने बताया कि वे लंदन में हैं और वापस आने के बाद वे एपिसोड की शूटिंग करेंगे। अपूर्वा ने वीडियो में बताया कि जब समय ने मुझे मैसेज किया कि आप इस दिन शूट करेंगे, तो मैंने बिना वक्त जाया किए उन्हें कह दिया।

ग्रीन रूम में रोने लगी

लेकिन उस दिन मैं अपने परिवार के साथ देव दिवाली के लिए वाराणसी जाने वाली थी। पर मैं शो के लिए इतनी एक्साइटेड थी कि मैंने कुछ सेकंड्स में अपने सारे टिकट्स और बुकिंग कैंसिल कर दिए। वहीं जब वह शूटिंग के लिए पहुंची तो उन्हें बिलकुल समझ नहीं आ रहा था। इसके कुछ देर बाद ही वह अपने ग्रीन रूम में गईं और अपने दोस्तों के सामने रोने लगीं। उन्होंने कहा कि वह शो के लिए ठीक नहीं हैं, जिस दौरान समय ने उन्हें शांत कराया।

सभी से मांगी माफी

वीडियो में अपूर्वा ने आगे बताया कि ब्रेक के बाद जब शूट दोबारा शुरू हुआ तो एक कंटेस्टेंट ने उनकी दोस्त के साथ बत्तमीजी की, जिसके बाद उन्होंने उसे ऐसा जवाब दिया। हालांकि पूरी घटना को बताने के साथ ही इन्फ्लुएंसर ने सभी से माफी भी मांगी और कहा ‘मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूं कि मैं आगे बेहतर करूंगी। मैं लोगों को हंसाने के लिए कंटेंट बनाती हूं और मैं कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी।’

विवाद के बीच Rebel Kid को मिली धमकियां, India’s Got Latent का पोस्ट वायरलAPOOORVA 2

पापा ने किया सपोर्ट

इतना ही नहीं अपूर्वा ने माफी मांगने के बाद अपने पापा का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘इस मुश्किल समय में मेरे पापा ने मुझे पूरा सपोर्ट किया। उनके फोन न उठाने पर उनके पिता ने उन्हें एक मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह उनके साथ खड़े रहेंगे। वहीं जब मामला एफआईआर और पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया तो मेरी मम्मी को पैनिक अटैक तक लगे। यहां तक कि कुछ लोगों ने मेरी मम्मी के इंस्टाग्राम आईडी ढूंढकर कर भी काफी कुछ सुनाया। इस बीच यह बताते-बताते इन्फ्लुएंसर फूट-फूट कर रोने लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।