कोई 18 साल तो कोई 20 साल छोटी इन Actors ने किया अपनी से छोटी उम्र की हिरोइनों के साथ रोमांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोई 18 साल तो कोई 20 साल छोटी इन Actors ने किया अपनी से छोटी उम्र की हिरोइनों के साथ रोमांस

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से काफी कुछ बदल गया है। पहले जहां Actors और एक्ट्रेस की उम्र

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से काफी कुछ बदल गया है। पहले जहां Actors और एक्ट्रेस की उम्र में ज्यादा अंतर नहीं होता था तो अब वहीं अब उनकी उम्र में दोगुना अंतर देखने को मिलता है। लेकिन आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने खुद से उम्र में ज्यादा के एक्टर के साथ रोमांस किया। तो आइये देखते हैं किन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कम उम्र के एक्टर के साथ रोमांस किया।

1 399

1.देव आनंद और माधवी

देव आनंद और माधवी की फिल्म लश्कर 1989 की सबसे बड़ी हिट फिल्मो में से एक थी और जिस फिल्म से इन्होंने अभिनय किया। लेकिन हैरानी वाली बात यह है की देव आनंद 66 वर्ष के थे और एक्ट्रेस सिर्फ 27 साल की थी जब उन्होंने फिल्म में ऑन-स्क्रीन कपल बनकर एक साथ काम किया तो उनके बीच में पूरा 39 साल की आयु अंतर था।

https://www.instagram.com/p/BlkIR-ngbG0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

2.सनी देओल और उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल और उर्वशी रौतेला के बीच काफी उम्र का काफी बड़ा अंतर हैं। सनी देओल 56 साल के हैं। सनी से 19 साल छोटी हैं उर्वशी। और जब उर्वशी ने सनी देओल के साथ फिल्म सिंह साब द ग्रेट में 2013 में काम किया तब वह महज 37 साल की थी।

https://www.instagram.com/p/Blj_DUeg79S/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

3.अमिताभ बच्चन और सौंदर्य

अमिताभ बच्चन ने तमिल फिल्म सोर्यवंशम के आधिकारिक हिंदी रीमेक फिल्म में 1999 के सोर्यवंशम में पिता और पुत्र दोनों का किरदार निभाया। हैरानी वाली बात यह थी की अमिताभ बच्चन 55 साल के थे और जब उन्होने ऑन-स्क्रीन सौंदर्य के साथ रोमांस किया तो वह 26 साल की थी । दोनों के बीच 29 साल का आयु अंतर है।

https://www.instagram.com/p/BllNek3gx4-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

फिल्म ‘सूर्यवंशम’ की इस मशहूर अभिनेत्री की हुई काफी दर्दनाक मौत

4.बॉबीदेओल और कृति खरबंदा

बॉबीदेओल और एक्टे्रस कृति खरबंदा आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 में स्टार होंगे। बॉबीदेओल और कृति खरबंदा हालांकि पहले भी एक साथ नजर आ चुके हैं। और जबकि बॉबी देओल 49 साल के हैं और कृति महज 29 साल की हैं। दोनों के बीच 20 साल की उम्र का र्फक है।

https://www.instagram.com/p/Blin2HIAP0j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।