प्राची देसाई के लिए उनकी खूबसूरती और इमेज बनी करियर में रुकावट, नही मिलते नेगेटिव रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्राची देसाई के लिए उनकी खूबसूरती और इमेज बनी करियर में रुकावट, नही मिलते नेगेटिव रोल

एक्ट्रेस प्राची देसाई ने पहली बार निगेटिव रोल करने के बारे में बात की है और बताया है

टीवी से बड़े पर्दे पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई अपने मासूम चेहरे से लोगो के दिलो में अपनी जगह बना चुकी है। जब वो टीवी शोज में नज़र आती थी तब भी फैंस उन्हें पसंद करते थे, वही जब उन्होंने फिल्मो में अपना करियर बनाया तब भी फैंस ने एक्ट्रेस को खूब प्यार दिया। लेकिन उन्हें इस दौरान कई मुश्किलों से गुज़ारना पड़ा जिसका जिक्र अब हाल ही में एक्ट्रेस ने किया है।  
बता दे, प्राची ने अपने करियर के दौरान ज्यादातर सीधी-साधी लड़की का किरदार निभाया था, लेकिन अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज फोरेंसिक में वह एक अलग किरदार में नजर आ रही हैं। फोरेंसिक में प्राची देसाई ने निगेटिव किरदार निभाया है। वह इस सीरीज में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसके कई राज़ हैं। 
विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे स्टारर इस सीरीज में प्राची अपने निगेटिव रोल में काफी तारीफे बटोर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने पहली बार निगेटिव रोल करने के बारे में बात की है और बताया है कि, जब डायरेक्टर उन्हें कास्ट कर रहे थे, तब उन्होंने क्या कहा था। 
1657014454 20prachi desai5
प्राची देसाई ने वेब सीरीज के मेकर्स को धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें कास्ट करके बड़ा रिस्क लिया था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस तरह की रोल मैं हमेशा से निभाना चाहती हूं और मुझे लगता है कि, यह ओटीटी है जो श्रेय का हकदार है। यह वह जगह है जहां लोग बड़े जोखिम उठा रहे हैं और आपको ऐसे अवसर दे रहे हैं, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं था।’
1657014467 20prachi desai6
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, लोग उन्हें इस रोल के लिए फिट नहीं मानते थे। सीधी-साधी लड़की का किरदार करने के बाद ये मेरे लिए एक बाधा बन गई थी। जब भी ऐसा कोई रोल करना होता था, तो कास्टिंग डायरेक्टर सोचते थे कि, मेरा चेहरा इसके लिए काफी स्वीट है। मैं सुंदर हूं, तो मैं इसका क्या करूं? कोई नहीं जानता है कि, लोग अपने लाभ के लिए कैसे खुद को बदल लेते हैं।
1657014482 6f74773ee39af72460e5794a1ae26ade
प्राची ने फोरेंसिक कास्टिंग के दौरान डायरेक्टर के रिएक्शन के बारे में बताया, जिन्होंने एक्ट्रेस के निगेटिव रोल करने पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा, ”मैंने सुना था कि, एक डायरेक्टर ने मंच पर कहा कि, ‘क्या आपको नहीं लगता कि वह इस रोल के लिए बहुत सुंदर हैं?’ मैंने इसके लिए डायरेक्टर को धन्यवाद दिया। मैं खुश हूं कि, वे मेरी स्किल्स पर डाउट नहीं कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।