जैकलीन फर्नांडिस के लिए सुकेश ने श्रीलंका और बहरीन मे खरीदा बंगला, जुहू में भी कर दी थी एडवांस पेमेंट? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडिस के लिए सुकेश ने श्रीलंका और बहरीन मे खरीदा बंगला, जुहू में भी कर दी थी एडवांस पेमेंट?

जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्डरिंग मामले में फंसी हुई है। ये तो पहले ही सामने आ चूका है कि

जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्डरिंग मामले में फंसी हुई है। उनको लेकर रोज़ नए- नए अपडेट्स सामने आ रहे है। हाल ही में एक्ट्रेस को कोर्ट से समन मिला है, जिसके बाद उन्हें 26 सितंबर को अदालत में पेश होना होगा। वही अब इस मामले में ईडी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। ये तो पहले ही सामने आ चूका है कि जैकलीन ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से कई महंगे तोहफे लिए है। 
1662010845 89355871 639692909936342 4455808309314216910 n
लेकिन अब खबरों कि माने तो, ईडी की चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में एक घर खरीदा था और इसके अलावा मुंबई के जुहू में एक आलीशान बंगले के लिए एडवांस पेमेंट भी कर दी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुकेश ने पिंकी ईरानी को घर खरीदने के प्लान के बारे में बताया था। पिंकी ईरानी को सुकेश ने जैकलीन से मिलवाने का काम सौंपा था और कथित तौर पर इस काम के लिए उन्हें करोड़ों रुपये दिए गए थे। 
1662010862 capture
बतौर रिपोर्ट चार्जशीट में लिखा है, ‘सुकेश ने पिंकी ईरानी को बताया था कि जुहू में जैकलीन के लिए बंगला खरीदने के लिए उसने कुछ टोकन मनी दिया हुआ है। वहीं वो बहरीन में जैकलीन के माता-पिता को घर गिफ्ट कर चुका है और श्रीलंका में घर के लिए बातचीत कर रहा है।’
1662010873 118826828 1008432706262387 4550332325647067212 n
वहीं ईडी इस बात की जांच कर रही है कि क्या सच में सुकेश ने इन में से कोई भी प्रॉपर्टी खरीदी थी? वहीं जब जैकलीन से इस बारे में पूछा गया था तो एक्ट्रेस ने कबूल किया कि सुकेश ने उन्हें श्रीलंका के घर के बारे में बताया था, लेकिन वो कभी भी वहां गईं नहीं। 
1662010886 whatsapp image 2021 11 30 at 14 00 08 2021 11 30 8 32 12 original
रिपोर्ट चार्जशीट में आगे लिखा है ‘जैकलीन ने ये भी बताया कि सुकेश उनके या उनके परिवार के नाम पर कुछ और प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहा था। हालांकि इस बारे में जांच जारी है, कि क्या सुकेश ने जैकलीन या उनके परिवार के लिए प्रॉपर्टी लेने के लिए जुर्म का रास्ता अपनाया?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।